Spread the love

पिछड़ा वर्ग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमति गौर का सीहोर दौरा कार्यक्रम

सीहोर । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमति कृष्णा गौर 12 अक्टूबर को प्रात: 08 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात 08:45 बजे सीहोर सर्किट हाउस पहुंचेंगी एवं प्रात: 09 बजे शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके प्रश्चात मंत्री श्रीमति गौर प्रात: 10 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

सौ.आष्टा हैडलाइन जनहित में प्रचार प्रसार

“अब मीटर रीडर कहलाएंगे विद्युत सहायक”

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है कि कंपनी कार्यक्षेत्र में बाह्य स्रोत एजेंसी के मार्फत अनुबंधित किए गए मीटर रीडरों को अब विद्युत सहायक पदनाम दिया गया है।

कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल नर्मदापुरम, ग्‍वालियर तथा चंबल संभाग के 16 जिलों में मीटर रीडर अब विद्युत सहायक कहलाएंगे। कंपनी ने मीटर रीडरों की जिम्मेदारी में भी बढ़ोतरी की है। अब वे लाइनों के रखरखाव एवं कुशल तकनीकी कार्य जैसे राजस्‍व संग्रह आदि भी कर सकेंगे।

“नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमति बागरी 13 अक्टूबर रविवार को आष्टा के दौरे पर आयेगी, ग्राम खड़ी हाट में दशहरा उत्सव में होंगी शामिल”

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमति प्रतिमा बागरी 13 अक्टूबर रविवार को दोपहर 01 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 03 बजे आष्टा के ग्राम खड़ी हाट में आयोजित दशहरा उत्सव समारोह में शामिल होंगी।

इसके पश्चात मंत्री श्रीमति बागरी शाम 05 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी। ग्राम पंचायत खड़ी हाट के सरपंच मनोहरसिंह पटेल एवं दशहरा उत्सव समिति ग्राम खड़ी हाट के अध्यक्ष सीताराम वर्मा ने

जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चली आ रही परंपरा अनुसार विजय दशमी का पर्व दशहरा ग्राम खड़ी हाट में दशहरे के एक दिन बाद खड़ी में दशहरा मनाया जाता है।

इस वर्ष भी 13 अक्टूबर रविवार को ग्राम खड़ी हाट में दशहरा का पर्व मनाया जायेगा। दोपहर में विशाल चल समारोह शुरू होगा।
कार्यक्रम में मंत्री श्रीमति प्रतिमा बागरी मुख्य अतिथि ,अध्यक्षता विधायक गोपालसिंह इंजीनियर

एवं विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान शामिल होंगे ।

दशहरा उत्सव समिति ग्राम खड़ी हाट ने क्षेत्र के सभी नागरिको से दशहरा उत्सव,विजयदशमी के चल समारोह में शामिल होने की अपील की है। ग्राम में दशहरे की तैयारियां जोर शोर से चल रही है ।

error: Content is protected !!