Spread the love

आष्टा । सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने रात्रि में सीहोर जिले के इछावर एवं आष्टा थाने का रात लगभग 2 से 3 बजे के मध्य इछावर एवं आष्टा पहुच कर गश्त पाइंट एवं थानों का औचक निरीक्षण किया ।

आष्टा पहुंचने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने आष्टा में गश्त पॉइंट का निरीक्षण किया तथा तैनात गश्त पॉइंट पर तैनात जवानों की उपस्थिति चैक की।

जितने भी गश्त पॉइंट पर जिला पुलिस अधीक्षक पहुंचे उन सभी गश्त पॉइंट पर आष्टा थाने से पॉइंट पर लगाए गए सभी जवान उपस्थित पाए गए ।

इससे खुश होकर जिला पुलिस अधीक्षक ने गश्त पॉइंट पर तैनात जवानों को नगद राशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा की ।

वही औचक निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी आष्टा थाने पहुंचे

आष्टा थाने में उन्होंने सभी रजिस्टर,रोजनामचा,वारंट तामीली,कार्यवाही हेतु पेंडिंग प्रकरण,आदि चेक किये तथा निरीक्षण के दौरान उपस्थित एसडीओपी श्री आकाश अमलकर, टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर को निर्देश दिए कि

जितने भी आष्टा थाने के रजिस्टर है उन सबको डिजिटाइजेशन किया जाए । समय समय पर थाना क्षेत्र के गुंडे,बदमाशो की चेकिंग भी सुनिश्चित करे।
थाने में लगे सभी कैमरे एक्टिव हो

इसके समय-समय पर जांच और चेकिंग भी की जाए थाने में लगे कोई भी सीसीटीवी कैमरे बंद ना हो यह सुनिश्चित करे,समय समय पर इनको चैक करते रहे।

error: Content is protected !!