Spread the love

आष्टा । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के तत्वाधान में सात दिवसीय एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं कंपिंग थेरेपी शिविर आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा के आतिथ्य व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर मीना सिंगी की अध्यक्षता एवं जैन समाज के संरक्षक श्री धनरूपमल जैन,पत्रकार सुशील संचेती,कैलाश चंद्र जैन, समाज के अध्यक्ष आनंद पोरवाल के विशेष अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे।

शिविर को संबोधित करते हुए
एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट पी आर जाखड़ व विशाल कुमार (राजस्थान),डॉ मीना सिंगी,सुशील संचेती, धनरूपमल जैन,नरेन्द्र कुशवाह,आंनद पोरवाल,कैलाश जैन आदि ने उपस्थित जनसमूह को संबोधन करते हुए बताया कि

थेरेपी द्वारा बिना औषधि के सरलतम उपाय द्वारा कई गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है ।

उक्त कार्यक्रम में व्यापारी महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर,पत्रकार धनंजय जाट,नरेंद्र कुशवाहा, आलोक आर्य आदि वरिष्ठ जन विशेष रूप से सम्मिलित थे।

सोशल ग्रुप के पवन सुनीता जैन ‘अरुण संगीता जैन, सुरेंद्र रजनी पोरवाल ;कमल सुनीता जैन, रमेश संध्या जैन, प्रशांत रचना जैन,

मुकेश मोना जैन, महेंद्र भावना जैन, प्रदीप सोना जैन, नरेंद्र ज्योति पोरवाल, गुलाबचंद आशा जैन, महेंद्र जैन जादूगर;

जयदीप जैन, संजय पोरवाल आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।


कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेंद्र पोरवाल ने किया व आभार प्रदर्शन सुरेंद्र जैन कवि ने किया ।

error: Content is protected !!