Spread the love

आष्टा । मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जावर में शमशान निर्माण के लिये 60 लाख रुपये से कार्य शुरू हुआ शुरुआत में ही मिली भगत से घटिया निर्माण सामग्री का खुले आम उपयोग कर हो रहे निर्माण की बात ज्ञात होते ही

नप उपाध्यक्ष तेजसिंह कप्तान,पार्षद बंटी राठौर, वीरेन्द्र ठाकुर,नीरज ठाकुर मोके पर पहुचे ओर घटिया सामग्री पकड़ी। मोके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज वैद्य को बुलाया,सब कुछ दिखाया।अधिकारियों को दी जानकारी।

मीडिया में खबरे चली,छपी तब नप जागी। ठेकेदार को किया तलब तब रायता फैलने पर ठेकेदार ने मोके से सभी घटिया सामग्री ईंट,डस्ट आदि उठवा कर हटा दिया और उसके स्थान पर बालू रेत,सीमेंट की ईंट आदि भेजी गई। वही खबर है की पोल खुलने के बाद नप सीएमओ ने ठेकेदार को नोटिश जारी कर जवाब मांगा है।

स्मरण रहे जब से करीब 60 लाख से जावर में शमशान निर्माण कार्य शुरू हुआ तभी से जावर में इस निर्माण को लेकर आरोप शुरू हो गये थे। लेकिन कुछ लोग इन आरोपो को नजर अंदाज कर रहे थे ।

लेकिन जब नप उपाध्यक्ष, पार्षदों ने मोके पर ही जा कर घटिया सामग्री पकड़ी,उसके वीडियो बना कर प्रेस को दिये, खबरे चली,छपी तो जिनकी लार टपक रही थी उनका पूरा खेल बिगड़ गया।

अभी भी आरोप लगाने वालों का कहना है इस कार्य मे भारी भ्रष्टाचार तो हुआ है उसकी जांच हो तब तक भुगतान पर रोक लगे।

इनका कहना है:- नप उपाध्यक्ष,पार्षदों की शिकायत पर ठेकेदार को नोटिश जारी किया है। जिन सामग्री की शिकायत थी ठेकेदार ने वो हटवा दी गई है-दीपक कुमार इंजीनियर नप जावर

error: Content is protected !!