Spread the love

“विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर”

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बामुलिया रायमल, कुंडिया नाथु एवम कजलास में शामिल हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर । लाभान्वित पात्र हितग्राहियों को सम्मानित किया।

एवम राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य और केन्द्र सरकारों ने अनेकों योजनाओं के माध्यम से अनिकोनेक लोगों को लाभान्वित किया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शिता और नेतृत्व में भारत वर्ष नई ऊंचाई छू रहा है हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी कई योजनाओ से लोगो को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण, जन प्रतिनिधी एवम् ग्रामीण जन अधिकारी एवम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

“आत्मविश्वास रखिए क्योंकि आत्मविश्वासी आदमी को आगे बढ़ती है-मिट्ठू पुर सरकार”
पत्रकार राजीव गुप्ता का हुआ सम्मान

स्वयं को कभी कमजोर साबित मत होने दें, क्योंकि डूबते सूर्य को देखकर लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगते हैं। इसलिए आत्मविश्वास रखिए, क्योंकि आत्मविश्वास से ही सफलता मिलती है। और सफलता से आत्मविश्वास। किसी शायर ने कहा है।

खुदी को कर इतना बुलंद, कि खुदा भी बंदे से पूछे, बोल तेरी रजा क्या है। उक्त प्रेरणादाई सुविचार श्री श्याम श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नया दशहरा मैदान खंडेलवाल ग्राउंड पर आयोजित सात दिवसीय संगीत मय श्री राम कथा के सातवें और अंतिम दिवस भागवत कथाकार संत श्री मिटठुपुरा सरकार द्वारा व्यक्त किए गए।

कथा के अंतिम दिवस कथा समिति अध्यक्ष संजीव सोनी पांचम और यजमान राजेंद्र सिंह मुरावर द्वारा पूज्य महाराज श्री का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया ।और पुनः अगले वर्ष कथा के लिए अपना संकल्प दोहराया। अगले वर्ष की कथा के लिए राजेंद्र सिंह मुरावर का अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। वही आज पत्रकार राजीव गुप्ता का सम्मान किया गया।

“श्री सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन आष्टा द्वारा स्व.श्री प्रकाशचन्द्र वोहरा के पगड़ी कार्यक्रम में परिजनों को स्मृति अभिनन्दन पत्र सौपा”

विगत दिनों वरिष्ठ समाजसेवी संघवी श्री प्रकाशचन्द्र वोहरा का आकस्मिक निधन हो गया था । उनके पगड़ी रस्म के कार्यक्रम में सर्राफा व्यापारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ओर परिवारजनो को स्मृति अभिनन्दन पत्र दिया। श्री वोहरा की स्मृति में जिले में निर्माणधिन केशव माधव न्यास को 5101 रु की राशि दान में दी गयी। संघ के अध्यक्ष गणेश सोनी ने बताया के उनके जाने से सम्पूर्ण हिन्दू समाज को क्षति हुई है

जिसे कोई पूरा नहीं कर सकता, उनका सभी मंदिरों की सेवा में सहयोग करने का स्वभाव रहा। वे राम मंदिर अयोध्या, सरस्वती विद्या मंदिर आष्टा, मानस भवन, आष्टा के सभी मंदिरों में अपना सहयोग दे चुके है।

स्मृति पत्र देने वालो में प्रमुख रूप से संघ के संरक्षक मनोहरलाल सोनी पाँचम,नारायण सोनी, अध्यक्ष गणेश सोनी सचिव धर्मेंद्र सोनी, मनोज काका,विनोद मारुति, जयनारायण पांचम,चन्द्रप्रकाश राका, स्वप्निल खण्डेलवाल, नीलेश देववाल, राकेश सोनी,सन्तोष सोनी,आशीष पांचम, आशीष अडानिया, गणेश सोनी उपस्थित रहे।

“विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में सीहोर,आष्टा में कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार का पुतला जलाया
लोकतंत्र को हटाकर तानाशाही लाना चाहती है भाजपा – डा बलवीर तोमर”

लोकसभा और राज्य सभा सदन में विपक्षी पार्टियों के सांसदों के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को सीहोर जिले में कांग्रेस सड़क पर नजर आई। सीहोर में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर एवं ब्लाक कांग्रेस सीहोर ने कोतवाली चौराहे पर केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला जलाया। और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा बलवीर तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश से संविधान , लोकतंत्र को मिटाना चाहती है, इस देश में तानाशही की व्यवस्था लागू करना चाहती है।

सीहोर की तरह आष्टा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस ही मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका । इस मौके पर सीहोर में राजाराम बड़ेभाई, नईम नबाब, गणेश तिवारी,डा अनीस खान, प्रीतम दयाल चौरसिया, मुकेश ठाकुर, आशीष रोहिला, कपिल उपाध्याय, सीताराम भारती, राजेन्द्र वर्मा,

राजेन्द्र ठाकुर, राजेश यादव, घनश्याम यादव, पवन राठौर, विवेक राठौर, जयंत शाह, मुनव्वर मामू, देवेन्द्र ठाकुर, सुमीत नर्रे, ओम बाबा राठौर, केके रिछारिया, भगत सिह, तुलसी राठौर, संतोष सिंह वैस, राजीव मिश्रा, पंकज शर्मा, सतीश दरोठिया, धीरेन्द्र ठाकुर, अजय रैकवार, विनीत गोयल, राज कौशल, विवेक टांक, रेहान नबाब, सुदीप व्यास, इरफान लाला, अनीस कुरैशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

आष्टा में पुतला दहन के अवसर पर एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, विधानसभा प्रत्याशी कमल सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष खालिद पठान,घनशयम जांगड़ा, भैया एमपी,सन्नवर खान,

पार्षद राजकुमार मालवीय, शाहिद टेलर,एजाज खान, तोसिफ बाबा , फेजुद्दीन,नवाब बेरी,नरेंद्र कुशवाह, रामचरन दावरिया,टोनी कोठरी, हरी मेवाड़ा, अखलेश राजपूत, यसवत मालवीय, निरंजन दोनिया, चेतन भाटी,राजकुमार नोगांव, देवराज परमार,शंकर सक्सेना, अर्जुन अजय, विजय सोलंकी, दिलीप मालवीय, मोतीलाल मालवीय, किशोर गुड्डू मैना,राधेश्याम मालवीय, अशोक डाबरी, पंकज वर्मा,रिंकू,सोनू, कृपाल तोमर, सलमान सांगाखेड़ी,आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!