Spread the love

सीहोर । कल सीहोर जिले की बुधनी में पुलिस ने 3 सटोरियों को पकड़ा उनके पास से 15 हजार नगदी,3 मोबाइल जप्त किये,जप्त मोबाइल में पुराना करीब 10 लाख का सट्टे का हिसाब मिला है,जिसकी जांच जारी है।

जो अभियान बुदनी से शुरू हुआ वो आष्टा अनुविभाग में कब पहुचेगा इसका इंतजार है,सूत्रों के अनुसार आष्टा अनुविभाग के कजलास, जावर,खाचरोद,सिद्दीकगंज, मैना,कोठरी,अमलाह,आष्टा, सहित कई छोटे छोटे ग्राम तक जुए सट्टे जैसी सामाजिक बुराई का कारोबार फैल चुका है.!


पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग द्वारा जिले के समस्त थानो को आवश्यक दिशा निर्देश तो दिये गये थे । उक्त तारतम्य मे एस.डी.ओ.पी बुधनी श्री शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुधनी की टीम के द्वारा दिनांक 22.12.2023 को बुधनी पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर

माना बुदनी से 03 आरोपी 1. दीपक उर्फ घनश्याम पुरी पिता बाल पुरी गोस्वामी उम्र 31 साल हाल निवासी R-8/194 आवास कालोनी बुधनी मूल निवासी पानी की टंकी के पास गाडरवाडा थाना गाडरवाडा जिला नरसिंहपुर 2. धर्मेन्द्र जाटव पिता लीलाधर जाटव उम्र 32 साल निवासी गुरूआ बाबा कालोनी बुधनी 3.करण पिता यशवंत राजपूत उम्र 26 साल निवासी वार्ड न. 12 बुधनी मूल निवासी ग्राम हथलेवा थाना शाहगंज बुधनी को मय सट्टा पर्ची लिखते एवं मोबाईल फोन पर सट्टा लेते हुए नगदी करीब 15000 रूपये एवं 03 मोबाइल फोन विधिवत जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त आरोपीगणो के मोबाईल चैक करने पर करीब 10 लाख रूपये का पुराना हिसाब मिला है, आऱोपी धर्मेन्द्र जाटव नर्मदापुरम के एक खाईबाज को सट्टा उतारता है उसे भी आरोपी बनाया गया है जिसकी तलाश जारी हैं।

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में निरी. चैनसिंह रघुवंशी ,उनि संदीप जाट, प्रआऱ लोकेश रघुवंशी, प्रआऱ. सतीश रणवीर, प्रआऱ घनश्याम दमाड़े, प्रआऱ अनिल, आऱ. सोनू चौहान , आऱ. हर्षित का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

error: Content is protected !!