आष्टा । सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट् की एकता अखंडता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प की भावना से संविधान को अंगीकृत,अधिनियिमत और आत्मार्पित आज ही के दिन किया गया था।
आज हम संविधान दिवस के अवसर पर यह शपथ लेते हैं कि हम संविधान की रक्षा करेगें।
उक्त आशय के उद्गार अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रथम अपर जिला न्यायधीश सरिता वाधवानी ने संविधान दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में स्थित विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में न्यायलयीन अधिकारियो, पैनल लायर्स, पैरा लीगल वालेन्टियर्स, रिटेनर्स को संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए व्यक्त किये।
सुश्री वाधवानी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर, सदस्य सचिव मध्यप्रदेश राज्य विधि सेवा प्राधिकरण जबलपुर सचिव गिरीबाला सिंह, माननीय जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता के निर्देशानुसार आज कोविड़-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए संविधान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सुश्री सरिता वाधवानी प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, सुश्री आयुषी गुप्ता न्यायिक मजि. आष्टा, श्री बॉबी सोनकर न्यायिक मजि. आष्टा, सुरेन्द्र परमार पैनल अधिवक्ता, सौभाग्य सिंह ठाकुर, बालकृष्ण बैरागी रिटेनर अधिवक्ता, जीवनसिह बड़ौलिया, मुकेश माहेशवरी नायब नाजिर आष्टा, कार्यालयीन कर्मचारी श्री राजेश पठानी तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, पैरालीगल वालेन्टियर्स मुकेश राठौर, राकेश शर्मा, मनोहर बामनिया, लखनलाल वैध, तहसील न्यायालय के कर्मचारीगण अनिल श्रीवास्तव स्टेनो प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, राकेश त्रिपाठी आई.टी. अस्सिटेंड कर्मचारीगण, कमल विशवकर्मा, सुरेश पाराशर, मुकेश राजपूत, अनिल वर्मा, वीरेन्द्र परमार, संतोष काछी, गोपाल यादव, सोनी जी, दिलीप ब्रम्हे उपस्थित थे।