Spread the love

भोपाल। भोपाल पुलिस जिस एटीएम कटिंग गेंग से परेशान थी,इस गैंग ने दीपावली की रात को ईंटखेड़ी भोपाल में एक एटीएम कटिंग की घटना को अंजाम दिया था,इस मामले में भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,उसने एक अन्तर्राज्यीय एटीएम कटिंग गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल कर गेंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी राजस्थान एवं हरियाणा प्रान्त के है।


ये गेंग गैस कटर से एटीएम काटकर करोड़ों रुपये की डकैती करके भाग जाते थे। भोपाल पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पुलिस ने इस अन्तर्राज्यीय गैंग के 6 शातिर आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।
इस गैंग ने एटीएम कटिंग की दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को देश के विभिन्न राज्यों में अंजाम दिया है।
उक्त गैंग ने देश के विभिन्न राज्यों मध्यप्रदेश, कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र,बिहार राज्य में एटीएम कटिंग की वारदात को अंजाम दिया है।


भोपाल पुलिस ने आरोपीयो के पास से गैस कटिंग का सामान, पिस्टल व अन्य हथियार सहित 15 लाख रुपये नगदी बरामद किये है।
विज्ञप्ति में बताया की इस गैंग ने दीपावली की रात भोपाल के ईंटखेड़ी में एक एटीएम कटिंग की वारदात को अंजाम दिया था,दीवाली की रात ईंटखेड़ी भोपाल में हुई एटीएम कटिंग की घटना के बाद भोपाल पुलिस लगातार इस गैंग पर निगरानी रखे हुई थी इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि यह गैंग शोलापुर महाराष्ट्र में वारदात कर पुनः भोपाल में वारदात करने आ रही है। उक्त सूचना के आधार पर गैंग को पकड़ने हेतु दो टीमें बनाई गई। पुलिस को परवलिया सड़क के पास एसबीआई एटीएम के सामने एक संदिग्ध वाहन खड़ा मिला जिसे एक टीम के द्वारा वाहन की घेरा बंदी की गई तथा दूसरी टीम द्वारा एटीएम चैक करने पर तीन व्यक्ति गैस कटर सिलिंडर सहित एटीएम काटने की फिराक में थे, उक्त दोनो टीमों द्वारा 6 व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा तथा बंधक गार्ड को मुक्त कराया।
गार्ड की सूचना पर थाना परवलिया सड़क ने मौके पर अपराध धारा 395, 397 भादवि 25, 27 आर्मस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

“उक्त गैंग ऐसे वारदात को देते थे अंजाम”
आरोपीगण 5/6 लोगों की टीम बनाकर प्राईवेट चार पहिया वाहन से अपने निवास स्थान से निकलते व किसी भी दूरदराज के एटीएम का चयन वारदात के लिये करते। गैंग ऐसा एटीएम का चयन करते जिसमें सेंसर न हो।
रेकी करने के उपरांत रात करीबन 2-3 बजे एटीएम में घुसकर गैस कटर से एटीएम काट कर नगदी कार डैसबोर्ड में छुपा कर रख लेते थे।


“आरोपियो से जब्त सामग्री”

पुलिस ने इनके पास से गैस कटर, एक देशी कट्टा, गैस सिलिंडर , आक्सीजन सिलिंडर, दो पाइप, एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार एवं नगद 15 लाख रू जप्त किये

“गिरफ्तार आरोपियों का विवरण”

1-शमसेर उर्फ दलसेर पिता फजरू उम्र 40 साल निवासी- ग्राम गंगोरा पोष्ट पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान

2- साहाजत उर्फ शहादत पिता हाजर खान उम्र 25 साल ग्राम निवासी- पिनगवां तह-पुनहाना, जिला नूह हरियाणा

3- शाकिर पिता फजरू उम्र 40 साल निवासी- ग्राम गंगोरा पोष्ट पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान

4- आस मोहम्मद पिता फजरूद्दीन उम्र 34 साल निवासी ग्राम नगली पठान पोस्ट लंगड़वास तहसील किशनगढ़ वास अलवर राजस्थान

5- मसीउल्लाह पिता अखतर उम्र 21 साल निवासी- ग्राम राईपुरी तह. नूह जिला नूह हरियाणा

6- मुंशरीफ खान उर्फ शरीफ पिता कमरुद्दीन खान उम्र 27 साल निवासी- ग्राम सरसवास, तह-पुन्हाना जिला नूह हरिय़ाणा है।

“जब तक दवाई नही-तब तक ढिलाई नही”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!