Spread the love

आष्टा । सीहोर जिले के थाना जावर के अंतर्गत मेहतवाड़ा गाँव के पास हाइवे रोड पर एक महिला मोटर साईकिल से गिर कर घायल हो गयी है,पुलिस सहायता की आवश्यकता है यह सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 29-11-2023 को प्राप्त हुई ।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मोके पर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ सैनिक माखन पायलेट,राहत अली ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से महिला गिरकर घायल हो गयी थी । डायल-112/100 सेवा द्वारा महिला को शासकीय अस्पताल जावर पहुँचाया गया ।

error: Content is protected !!