Spread the love

सीहोर । आप जब भी आष्टा के सिविल अस्पताल जाते है,तब वह एक चेहरा डॉ अतुल उपाध्याय के रूप में हमेशा सेवा के रूप में तत्पर नजर आता है,आज ऐसा सेवाभावी अधिकारी अपनी सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो रहा है,पूरे सेवा कॉल में वे कभी भी विवाद में नही थे,अपने काम से काम रखना,समय पर आना,समय पर जाना पूरी सेवा देना उनकी पहचान,खासियत थी।


उनके कार्यकाल को,सेवाओ को हमेशा याद रखा जायेगा। सेवा अवधि पूर्ण होने पर आज सीहोर में उन्हें सभी वरिष्ठ डॉक्टरों की उपस्तिथि में नेत्र इकाई जिले की टीम ने बिदाई समारोह आयोजित किया।

विगत 40 वर्षों से सिविल अस्पताल आष्टा मे निरंतर नेत्र चिकित्सा सहायक के पद पर कार्य करते हुए डॉक्टर अतुल उपाध्याय आज अपनी सेवा से रिटायर हुए। इसके उपलक्ष्य में आज नेत्र इकाई जिले की टीम की तरफ से होटल क्रीसेंट सीहोर मे डॉक्टर अतुल उपाध्याय का विदाई समारोह आयोजित किया गया ।

जिसमें जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीर गुप्ता, आर एम ओ डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव, डॉक्टर आर के वर्मा एम डी मेडिसिन जिला अस्पताल, नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर यू के श्रीवास्तव, एवं नेत्र चिकित्सा एसोसिएशन के महामंत्री श्री प्रहलाद प्रजापती, सुरेश कुमार सेन भोपाल से उपस्थित हुए ।


उक्त कार्यक्रम मे सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्री उपाध्याय का सम्मान कर प्रतिक चिन्ह एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया गया एवं उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गयी ।

हमेशा कर्तव्य के प्रति सतर्क,जागरूक रहने वाले अतुल भाई


कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर यू के श्रीवास्तव के द्वारा किया गया,सूत्रधार के रूप से कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था सुरेश सेन नेत्र चिकित्सा सहायक, एवं सरनाम सिंह प्रजापति के द्वारा की गई एवं सहयोगी के रूप मे श्री एम् के राय, सी एल बगाना, श्री अनिल उबणारे, सुरेश भाटी, रवि गोस्वामी नेत्र चिकित्सा सहायक, अनोखीलाल बामनिया एवं सीहोर जिले के समस्त नेत्र चिकित्सा सहायक उपस्थित रहे ।

You missed

error: Content is protected !!