Spread the love

सीहोर । शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट के सार्जेन्ट अभिजीत ठाकुर और सार्जेन्ट सलोनी वर्मा का चयन भारतीय वायु सेवा अग्निवीर के लिये हुआ है।

सार्जेन्ट सलोनी वर्मा

महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ उदय डोलस ने बताया कि दोनों केडेट्स ने पिछले 6 महीने से कई लिखित एवं फिजिकल टेस्ट देकर इस मुकाम को प्राप्त किया है।

सार्जेन्ट अभिजीत ठाकुर

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शीलचंद गुप्ता ने इन दोनों केडेट्स को शुभकामनाए देते हुए बताया कि इन दोनों केडेट्स का चयन उन सभी छात्र-छात्राओ के लिए प्रेरणा बनेगा जो,भारतीय थलसेना,भारतीय वायुसेना में चयन के लिए दिन-रात प्रयत्न कर रहे हैं।

“वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत 9 दिसम्बर को”

वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अमिताभ मिश्र के निर्देशानुसार किया जाएगा।


नेशनल लोक अदालत में एनआईएक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, टेलीफोन, जल कर एवं सम्पत्ति कर के प्रकरण आदि प्रिलिटिगेशन प्रकरण एवं न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण आपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत और जलकर, सम्पत्ति कर के प्रकरण हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरण, भूमि अधिग्रहण सर्विस मेटर से सम्बंधित व अन्य सिविल प्रकरण आदि रखे जाएंगे।

नेशनल लोक अदालत का विधिक जागरूकता शिविरों, फलेक्स बैनर एवं पैरालीगल वालेन्टियर द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायाधीशों, सर्वसम्बंधित विभागों विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्ता, बीमा कम्पनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।


“3 दिसम्बर शुष्क दिवस घोषित”

भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित करते हुए मदिरा की बिक्री प्रतिबंध लगाया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा जारी आदेश अनुसार शुष्क दिवसों में संपूर्ण जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफएल-3 होटलबार एवं जिले में स्थित देशी मद्यभाडागार सीहोर, आष्टा, भैरूंदा से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

“आज की बड़ी खबर”

सूत्रों के हवाले से खबर..

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर 595 अरब डॉलर पर पहुंचा

You missed

error: Content is protected !!