Spread the love

आष्टा । सिविल अस्पताल आष्टा में दिनांक 26.09.2023 से 28.09.2023 तक एन.क्यू.ए.एस. कार्यक्रम का नेशनल असेसर्स डॉ. जहांगीर अहमद (जम्मु-कश्मीर) एवं डॉ. बिंदिया राजपूत (लखनऊ) द्वारा किया गया था । जिसका दिनांक 08.11.2023 को परिणाम घोषित किया गया ।

जिसमें सिविल अस्पताल आष्टा नेे 92.16 प्रतिशत अंक अर्जित कर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएमओ डॉ सुरेश माहौर ने बताया की इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये नेशनल असिस्मेंट टीम द्वारा सिविल अस्पताल आष्टा में संचालित 11 विभागों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया, जिसमें एक्सिडेट एंड ईमरजेंसी, ओ.पी.डी., आइ.पी.डी., लेबर रूम, एन.बी.एस.यू, लेबोरेटरी, रेडियोलॉजी, ब्लड स्टोरेज यूनिट, आक्सिलरी सर्विस, जनरल एडमिन एवं फार्मेसी आदि विभागो द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गहन एवं सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया ।

जिसका दिनांक 08.11.2023 को परिणाम घोषित किया गया। परिणाम मे सिविल अस्पताल आष्टा ने मध्यप्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इस उपलब्धि पर मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी आष्टा एवं जिला एवं ब्लाक क्वालिटी टीम व समस्त नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी एवं स्टाफ को राज्य स्तरीय टीम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

You missed

error: Content is protected !!