Spread the love

सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा सलकनपुर की दुकानो मे आग लगाने के मामले में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दुकानो मे आग लगाने वाले आरोपी को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दी गई जानकारी अनुसार फरियादी दीपक मालवीय निवासी चोपडा कालोनी रेहटी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 06/11/23 के रात करीबन 03 बजे सलकनपुर स्थिति दुकान में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी है ।

जिससे मेरी दुकान एवं आसपास की और भी दुकाने जल गई है । आई रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त प्रकरण में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों में आये फुटेज के आधार पर मोसिया उर्फ बसत पिता रोशनलाल केवट निवासी रोप-वे मोहल्ला सलकनपुर का होना पाया गया जिसे टीम द्वारा अभिरक्षा मे लेकर गंभीरता से पूछताछ कि गई। जिसने पैसे की लेन देन की बात पर से आरोपी ने दुकान में आग लगाना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि बी.एस. सिकरवार, प्रआर, दीपक सेन, आर. रामकुमार शर्मा, आर मनोक परते, आर. रामूलाल उइके की सराहनीय भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!