Spread the love

“ग्रीन फील्ड कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली बनाई”

ग्रीन फील्ड कॉलेज आष्टा ने स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता सबंधी प्रचार प्रसार की गतिविधियों के संचालन के अंतर्गत मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया । रंगोली मै स्लोगन आदि के माध्यम से प्रेरक स्लोगन से प्रेरणा प्रदान करने वाला जन जागृति का कार्य किया । संस्था डायरेक्टर धर्मेंद्र गौतम एवं बबिता गौतम ने उपस्थित छात्र छात्राओं एवं संस्था स्टाफ से कहा की हम सभी को प्रेरक प्रसंग के उदाहरण के माध्यम से कहा की


“सबसे बड़ा दान मतदान करना है”
हम सभी को अपने स्वजन तथा आस पड़ोस मै जाकर मतदान के लिए सभी को कृत संकल्पित करें।
ओर लोकतंत्र के इस महायज्ञ मै सहभागी बने ।

“सभी मतदान करें-सही मतदान करें
साहित्य शिल्पी के साहित्यकारों नें इसी संदेश के साथ लिया संकल्प”

नगर के प्रबुद्धजनो की संस्था साहित्य शिल्पी के कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा वोट के महत्व पर एक काव्यात्मक विचार संगोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ कवि ललित बनवट के सौजन्य से भगवती पैलेस के सभागृह में किया गया। जिसमें सभी कवियों नें चुनाव के महायज्ञ में अपने वोट की आहुति देने का संकल्प लेते हुये सभी नगरवासियों से आव्हान करते हुये कहा कि जागरूक मतदाता ही राष्ट्र निर्माता होता है ।

इसलिये प्रदेश और देश के विकास के लिये सभी मतदान करें और सही मतदान करें तभी सबका भविष्य उज्जवल हो सकता है। इस अवसर पर सर्वप्रथम कवि अतुल जैन सुराणा नें अपनें विचार एक गजल के रूप में प्रस्तुत करते हुये कहा कि ‘‘तेरी मेरी सबकी तकदीर बदल सकती हैं, सही वोट से वतन की तस्वीर बदल सकती है।’’ तत्पश्चात् युवा कवि डॉ. प्रशांत जामलिया नें वोट के महत्व बताते हुये कहा ‘‘अधिकार तुम्हारा बस एक वोट है, बाहर करो जिस-जिस में भी खोट है।’’ इसके पश्चात् आयोजक ललित बनवट नें भी गजल के माध्यम से कहा ‘‘मतदान कीजिये अंशदान दीजिये, संविधान की आत्मा बचा लिजिये।’’

इसी संदर्भ में संस्था के संरक्षक श्रीराम श्रीवादी नें सस्वर गीत के माध्यम से कहा ‘‘जागो मतदाता जागो औरो को भी जगाओ, अपना अमूल्य मत देकर अपना अधिकार जताओ।। वक्ता गोविन्द शर्मा एवं जुगल किशोर पवार ने अपने व्यक्तव्य के माध्यम से बताया कि एक गलत वोट या वोट के दिन छुट्टी मनाने चले जाना आपके आगामी 5 साल को अंधकारमय बना सकता है इसलिये ऐसी गलती न करते हुये सही वोट अवश्य करें। अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉ. कैलाश शर्मा नें सभी का आव्हान करते हुये कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र का असली राजा है, इसलिये अपनी शक्तियों को पहचानें तथा वोट अवश्य करें। अंत में डॉ. कैलाश शर्मा द्वारा ही सभी का आभार व्यक्त कर संगोष्ठी का समापन किया गया।

You missed

error: Content is protected !!