Spread the love

आष्टा । स्थानीय शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्था के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आकर्षक रंगोली एवं पोस्टर बनाए गएl

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर आज शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग पोस्टर व रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया l


वहीं संस्था प्राचार्य सुनील शर्मा ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया एवं छात्र-छात्राओं से अपील की वह अपने परिवार, आसपास क्षेत्र एवं समाज के अन्य लोगों को वोट डालने हेतु प्रेरित करें एवं लोकतंत्र के महत्व को समझायें l

इस अवसर पर विद्यालय में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम हर्षित सोनी अलीना मंसूरी द्वितीय गौरी विश्वकर्मा मनीष सेन और तृतीय स्थान पर पूनम और सलोनी कुशवाहा रही व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सचिन ठाकुर द्वितीय स्थान पर सुमित पिछोलिया व तीसरा स्थान पर स्थान ईशा ने प्राप्त किया ।

You missed

error: Content is protected !!