Spread the love

आष्टा । 3 नवंबर 2023 को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त निर्देश अनुसार विकासखंड आष्टा के चयनित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में राज्य शैक्षणिक उपलब्धि सर्वे 2023 का सफल आयोजन हुआ । विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजबसिंह राजपूत एवं सहयोगी दल मैं अनिल कुमार श्रीवास्तव विकासखंड स्त्रोत सह समन्वयक , विजय सिंह जायसवाल , रजनीकर महेश्वरी एवं ज्ञान सिंह मेवाडा जन शिक्षक द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया ।

सभी जगह सर्वे सुचारू रूप से संचालित पाया गया । रेंडम आधार पर सैंपलिंग द्वारा बच्चों का चयन किया गया,सेस सर्वे में कक्षा 3, कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया । कक्षा 3 का सर्वे 23 शालाओं में कक्षा 6 का सर्वे 22 शालाओं में एवं कक्षा 9 का सर्वे 27 शालाओं में संपन्न हुआ । सभी चयनित शालाएं निर्धारित समय पर खुली, शाला प्रमुख एवं फील्ड इन्वेस्टिगेटर, प्रातः 7:00 बजे आवंटित स्कूलों में पहुंच गए थे, जिला निरीक्षण दल द्वारा भी शालाओं का निरीक्षण किया गया । जिसमें जिला शिक्षा केंद्र से अभिषेक भार्गव एपीसी,डाइट से अनिल कुमार उपाध्याय व्याख्याता थे उक्त परीक्षा में छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया ।


You missed

error: Content is protected !!