Spread the love

“पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष पद पर गणेश कुमार माथुर नियुक्त”

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन प्रांताध्यक्ष आमोद कुमार सक्सेना ने आष्टा के गणेश कुमार माथुर को जिला अध्यक्ष सीहोर के पद पर नियुक्त किया है । पेंशनरों की विभिन्न समस्या मुख्यतः महंगाई राहत समय पर केंद्र सरकार के समान ना मिलना मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धारा 49 का बहाना लेकर महंगाई राहत समय पर ना देना, वरिष्ठ नागरिकों रेल कंसेशन की कटोती, पेंशनर्स को हॉस्पिटल से दवाई प्रदान करने जैसी अनेक समस्या है । समय समय पर संघर्ष की राह पर चलना होता है । शासन प्रशासन बिना संघर्ष के सुनता नहीं ।

जी के माथुर


प्रांत अध्यक्ष के निर्देश पर श्री माथुर शीघ्र जिला और तहसील इकाई का गठन करेंगे । माथुर के जिलाध्यक्ष बनने पर हरि नारायण शर्मा,आर. डी. मालवीय, दिनेश बाहेती, नारायण सिंह ठाकुर, राकेश सिंह ठाकुर, कन्हैया लाल शर्मा, महेंद्र शर्मा एवम अनेकों पेंशनर्स ने बधाई दी है ।

“वरिष्ठ समाजसेवी मोती सिंह ठाकुर लाखूखेडी का निधन,दी श्रद्धांजलि”

अपनी धर्मपरायणता, सादगी, सरलता एवं मिलनसारितापूर्ण व्यवहार के कारण संपूर्ण अंचल में जियाजी साहब के रूप में पहचान रखने वाले सैंधव समाज के वरिष्ठ एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रगतिशील कृषक मोती सिंह ठाकुर लाखूखेडी का बीमारी के कारण निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम लाखूखेडी में हुआ। उनके ज्येष्ठ पुत्र सीमेंट व्यवसायी वीजेन्द्र सिंह ठाकुर, सरंपच महेन्द्र सिंह ठाकुर एवं ब्लॉक कांग्रेस आष्टा के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह दरबार ने उन्हे अंतिम बिदाई दी।

आष्टा हैडलाइन परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि

उनके निधन पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष औंकार सिंह ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिफजुर्रहमान भैया मियॉ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दशरथ सिंह मुरावर, कमल सिंह पहलवान, देवकरण सिंह सेठ, प्रदीप प्रगति, हरपाल सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र शौभाखेडी, नरेन्द्र सिंह भाटी,विजय देशलहरा, मोहन सिंह अजनोदिया, रामेश्वरप्रसाद खंडेलवाल, प्रेमनारायण गोस्वामी, सुरेश पालीवाल, महेन्द्र पटेल मानाखेडी, नरेन्द्र कुशवाह, शैलेष राठौर, सुभाष नामदेव, अनिल धनगर, बाबूलाल मालवीय ने उन्हे श्रृद्वांजली दी ।

“कांग्रेस प्रत्याशी का आज का चुनावी दौरा”

कमल सिंह चौहान का चुनावी जनसंपर्क सतत जारी हैं। कांग्रेस के नेता पदाधिकारी एवं समर्थक कांग्रेस उम्मीदवार प्रातः से ही ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क पर निकल जाते हैं । आज कमल सिंह चौहान ने आष्टा विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी के साथ चुनाव कार्यालय आष्टा में मंत्रणा की एवं व्यवस्थित तथा तथा नियमित जनसंपर्क बना रहे इस हेतु गांव-गांव में समर्थकों तक पहुंचा जा सके इसके लिए रणनीति तैयार की गई ।

जनसंपर्क

कमलसिंह चौहान ने ग्राम भीमपुरा, नवरंगपुर, शंकरपुर, बमुलिया भाटी, भौरासा,अरनिया दाऊद,अरनिया राम,भटोनी,पांगरी छापर,देवली में जनसंपर्क किया । जनसंपर्क में ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शोभा खेड़ी,सोभालसिंह मुगली, नरेंद्र सिंह भाटी, राजकुमार मालवीय पार्षद, कमल सेठ, गुलाब बाई ठाकुर,अजय ठाकुर, गोलू ठाकुर,धर्मेंद्र,चंद्र सिंह, चमन ठाकुर, राजकुमार, ठाकुर प्रसाद, सवाई सिंह, राम सिंह पटेल, सुरेंद्र सिंह परमार, राजेंद्र भारती, रमेश भाटी, गुलाब सिंह, महेश परमार, जसपाल सिंह ठाकुर, जवाहर सिंह, हरि सिंह मालवीय, सज्जन सिंह,बिजेंद्रसिंह ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर इंदर सिंह ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

जनसंपर्क

“भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर ने कई ग्रामों का किया सघन जन सम्पर्क”

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर ने सिद्धिकगंज मंडल के विभिन्न ग्रामों में सघन जनसंपर्क किया एवं अपनी सरकार की उपलब्धियां एवं विकास कार्यों की ग्रामीणों से चर्चा कर आशीर्वाद लिया। भाजपा प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा ग्राम आरोलिया, लसुड़िया पार से जनसंपर्क की शुरुआत की इसके बाद ग्राम खजुरिया कसम, बालाखेड़ा, नीलबड़, बंदरिया डाल होते हुए लाखीया, गाजना, कुरली, ऊरली में जनसंपर्क कर उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित किया । अपने उद्बोधन में भाजपा प्रत्याशी गोपाल इंजीनियर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विगत वर्षों में जो विकास की गंगा बहाई है वहा अविस्मरणीय है ।

नुक्कड़ सभा

पहले की सरकार और अबकी भाजपा सरकार में फर्क है की भाजपा सबके साथ,सबके विकास की बात करती है,आज लाड़ली लक्ष्मी योजना हो या लाड़ली बहना योजना सभी को भाजपा सरकार में मान सम्मान मिल रहा है । किसानों को हर वर्ष 12 हजार की सम्मान निधी मिल रही हैं । जन सम्पर्क यात्रा नानजीपुरा कोदकपुरा, अमरपुरा, गुराड़िया खुर्द, आमला मज्जू, गुराड़िया कला, पारदी खेड़ी में जनसंपर्क किया। इस अवसर धारा सिंह पटेल, सोनू गुणवान, प्रताप जाट, वीरेंद्र सिंह, सुनील परमार, वीरेंद्र सिंह भाटी, महेंद्र सिंह ठाकुर, नरेंद्र सिंह, तुलसी राम सेठ, बाबूलाल , भेरू सिंह दरबार, राम सिंह, धीरेंद्र सिंह ठाकुर, यश पाल सिंह,सवाई सिंह ठाकुर प्रदीप सिंह पटाडा आदि उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!