Spread the love

“मतदान दिवस पर श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने के आदेश”

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने जिले की सीमा में स्थित समस्त कारोबार, व्यवसाय औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति जो मतदाता के रूप में मतदान करने का हकदार है, उन्हें मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के आदेश दिए है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने दैनिक मजदूर तथा आकस्मिक श्रमिकों को भी मतदान के दिन अवकाश और मजदूरी प्रदान करने के आदेश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह के आदेश अनुसार सवैतनिक अवकाश का लाभ जिले की सीमा अन्तर्गत पड़ोसी जिलों की दुकानों, फैक्ट्रियों, आफिसों आदि में कार्य करने वाले श्रमिकों को भी प्राप्त होगा। सभी दुकानों, फैक्ट्रियों, निजी, शासकीय आफिसो के के संचालक आदेश का पालन सुनिश्चित करें।
“सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में कल विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर”

श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के तत्वधान में शुक्रवार 27 अक्टूबर को सिविल अस्पताल परिसर में विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है बीएमओ डॉ सुरेश कुमार माहोर एवं डॉक्टर अतुल उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के तत्वधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है।

जिसमें सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा शिविर में आने वाले लोगों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद आदि के नेत्र रोगियों को चिन्हित कर नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर के वाहन से सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर ले जाकर ऑपरेशन के पश्चात वापस सिविल अस्पताल में छोड़ा जाएगा। डॉक्टर अतुल उपाध्याय ने सभी से उक्त शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है।

“विधानसभा स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित,नियुक्त किये प्रभारी”

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषण के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा जिले की चारों विधानसभाओं के कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है। बुधनी विधानसभा रिटर्निग ऑफिसर कन्ट्रोल रूम का मो-9522459075 और इसके नोडल अधिकारी श्री रितेश जोशी मो-9907214914 है।

इसी प्रकार आष्टा विधानसभा क्षेत्र का कंट्रोल रूम का नम्बर 07560-245400 और इसके नोडल अधिकारी सीईओ श्री अमित व्यास का मो- 7049026358 है। रिटर्निग ऑफिसर इछावर विधानसभा का कन्ट्रोल रूम मो-9425493825 तथा इसके नोडल अधिकारी तहसीलदार श्रीमति रितु भार्गव मो-9981803248 है। सीहोर विधानसभा के रिटर्निग ऑफिसर कन्ट्रोल रूम 07562-224400 और इसके प्रभारी सुश्री रिया जैन को बनाया है।

“निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक उप निरीक्षक निलम्बित”

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने कृषि उपज मण्डी समिति रेहटी के सहायक उप निरीक्षक श्री मनमोहन दुबे को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा 24 अक्टूबर 2023 को मालीबायां स्थित स्थैतिक निगरानी चैक पेास्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री दुबे द्वारा स्थैतिक निगरानी चैक पोस्ट पर अभिलेखों का विधिवत संधारण नही करने, वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों का पालन नही करने तथा निर्वाचन संबंधी कार्य में घोर लापरवाही बरतना पाया गया।

श्री दुबे को कर्तव्य के प्रति उदासीन रहने, कार्य में लापरवाही बरतने, वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों का पालन नही करने तथा सिविल सेवा आचरण अधिनियम का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय सीहोर किया गया है। इसके साथ ही नियमानुसार इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

You missed

error: Content is protected !!