Spread the love

आष्टा । आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी श्री कमल सिंह चौहान ने दम खम दिखाते हुए बड़ी संख्या में सभी वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष चुनिंदा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र जमा किया । रैली में कुछ देर के लिये आष्टा पहुचे पूर्व मंत्री सज्जनसिह वर्मा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर भी शामिल हुए
कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने दो सेट में रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया ।

रैली के रूप में कमलसिंह चौहान नामांकन जमा करने पहुचे

इसके पूर्व सुभाष ग्राउंड से बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए एकता का संदेश देते हुए सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली के रूप में अस्पताल चौराहा बुधवार गल चौराहा, कन्नौद रोड होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे तथा रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष चुनिंदा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कमल सिंह चौहान ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया ।

मप्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार-सज्जनसिह वर्मा

जीत कांग्रेस की ही होगी-सज्जनसिह वर्मा

इस अवसर पर नामांकन जमा कराने आष्टा पहुचे पूर्व मंत्री सज्जनसिह वर्मा ने कहा आज बड़े ही शुभ मुहूर्त में हमारे कांग्रेस के प्रत्याशी कमल चौहान ने रावण दहन के बाद अपना नामांकन जमा किया है। मेने कहा था रावण को हर युग मे मरना ही होगा,जीत हमेशा राम की ही होगी। आज बड़ा ही शुभ दिन है,ओर जनता के आशीर्वाद से जीत भी कांग्रेस की ही होगी। सज्जनसिह वर्मा ने कहा हम यह नही कहते कि अबकी बार 200 पार हम कहते है इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार कांग्रेस बनायेगी

तहसील परिसर के अंदर तक पहुचे कांग्रेस कार्यकर्ता

आचार संहिता का हुआ खुला उल्लंघन,भीड़ तहसील परिसर में कैसे पहुच गई

आज जब कमल सिंह चौहान नाम निर्देशन पत्र जमा करने अंदर गए तब पीछे पीछे कार्यकर्ताओं की जो भीड़ उनके साथ रैली के रूप में आई थी उसके कार्यकर्ता भी तहसील परिसर तक पहुंच गई । जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन था । तहसील कैंपस में जो भी प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे उन्होंने भी इस भीड़ को नहीं रोका । अब देखना है इस मामले में पुलिस और प्रशासन क्या रुख अख्तियार करता है

इनका कहना है…

इस मामले में तहसील परिसर प्रभारी टीआई पुष्पेन्द्रसिंह राठौर का कहना है,इस मामले को संज्ञान में लिया गया है,वरिष्ठ अधिकारियों को स्तिथि से अवगत करा दिया है,जैसे निर्देश प्राप्त होंगे कार्यवाही की जायेगी।

You missed

error: Content is protected !!