Spread the love

आष्टा । सांई कालोनी में लगातार दूसरे वर्ष आयोजित दो दिवसीय जयश्री गरबा महोत्सव का पुरुष्कार वितरण के साथ समापन हुआ।
आयोजन के दूसरे दिन गरबा टीमो की प्रतिस्पर्धा रखी गई थी। प्रतिस्पर्धा में दोनों ग्रुप की 9 टीमो ने भाग लिया।

जयश्री गरबा महोत्सव के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज समापन दिवस पर जयश्री गरबा महोत्सव का
नगर की सांई कालोनी ने जयश्री गरबा महोत्सव का श्रीमति कृष्णा जी सोनी,जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान,


नपा अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाडा,मंजुला सिंगी,पूर्व नपा अध्यक्ष मीना सिंगी,ऋतु जैन,प्रिया खंडेलवाल,अनिता भट्ट,तारा कटारिया,अंजनी चौरसिया,आरती नामदेव,मनीषा जैन,लता मुकाती,टीना शर्मा,शशि राठौर,नीलम सोनी, ने

ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी की पूजन,आरती,दीप प्रज्वलन कर किया। बाबा रामदेव मन्दिर के पुजारी रूपकिशोर जी ने मंत्रोचार के साथ पूजन कार्य सम्पन्न कराया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्तिथ सभी अतिथियों का जयश्री गरबा महोत्सव की प्रमुख सुनीता सोनी,आशा सोनी,सीमा पांचाल,ज्योति सोनी, ज्योति कुशवाह, मीना राठौर, रितु भोजवानी, रीना शर्मा, सोनाली जैन, विजय श्री जैन, लीना जैन,

वैशाली सिंह,सुनीता नागर, रीना परमार,रेवा तिवारी, संगीता मेवाड़ा, प्रिया मेहता, मेघा मोटवानी, बबीता सोनी, रेखा मेवाड़ा,शिल्पा सोनी,प्रभा सोनी आदि ने स्वागत एवं सम्मान किया। आयोजक जयश्री गरबा महोत्सव की ओर से मंच संचालक मयूरी शर्मा,भजन गायिका वंशिका गोस्वामी,निर्णायक प्रदीप नागिया,नेहा राठौर,रिया चौधरी का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।


आज दूसरे दिन गरबा महोत्सव का शुभारंभ भूमिका ग्रुप ने गणेश वंदना के साथ किया । जयश्री गरबा महोत्सव में दूसरे दिन प्रतिस्पर्धा गरबा रखा गया जिसमें दोनों वर्ग में 9 ग्रुप ने भाग लिया और शानदार प्रस्तुति दी। गरबा महोत्सव में आज सैकड़ो महिलाओ युवतियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही ।

सभी ग्रुप की प्रस्तुति के पश्चात पुरुष्कारो की घोषणा निर्णायक मंडल के प्रदीप नागिया ने की। जिसमे जूनियर ग्रुप में प्रथम बाबा रामदेव ग्रुप,द्वितीय नटखट ग्रुप,तृतीय राधा कृष्ण ग्रुप विजय रहा ।

सीनियर ग्रुप में प्रथम जयश्री ग्रुप, द्वितीय नवरंग ग्रुप,तृतीय स्थान पर सृष्टि ग्रुप रहा। सभी दोनों ग्रुप के विजेताओं को प्रथम 11 हजार,द्वितीय 5100/-,तृतीय को 3100/- रुपये सम्मान राशि के साथ शील्ड प्रदान की गई।

वही अन्य सभी गरबा गुरूपो को 2100/- रुपये की सांत्वना राशि के पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। अंत मे सभी गरबा ग्रुप,उपस्तिथ सभी दर्शक महिलाओं, युवतियों,आयोजकों ने सामूहिक गरबा कर मातारानी की भक्ति की।

अंत मे गरबा महोत्सव के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती एवं जयश्री परिवार के जितेन्द्र सोनी,महेश सोनी,शुभांश सोनी ने सभी का दिये गये सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

You missed

error: Content is protected !!