Spread the love

सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्दशन में अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी शंशाक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुधनी की टीम के द्वारा

अपराध क्रं.333/23 धारा 420,406 भादवि मे आरोपी रणजीत उर्फ रंजीत पिता सुंदर सिंह जोहिल उम्र 35 साल नि. 84 ए सेक्टर प्रेमनगर नारियलखेडा थाना गौतमनगर भोपाल हाल नि. एल-14 कोरल लाईफ फेस 2 थाना निशातपुरा जिला भोपाल का पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ कर

आरोपी रणजीत की निशादेही पर कुल पांच चुपहिया वाहन जिसमे 1 महिन्द्रा बोलेरो रजि. क्रं.MP04ZN3055, 1 मारूति सुजूकी डिजायर रजि.क्रं. MP04CX5635, 1 ह्यून्डाई कम्पनी की वरना रजि. क्रं. MH03AZ7635 ,1 मारूति सुजूकी स्वीफ्ट रजि. क्रं.MP28ZA1535, एक होण्डा कम्पनी की अमेज रजि. क्रं. MP28CA8581, कुल किमती 50 लाख रूपये के जप्त किये गये ।


उक्त आरोपी रंजीत के विरूद्ध थाना निशातपुरा एवं जहांगीराबाद मे भी धोखाधड़ी करने संबंधी अपराध पंजीबद्ध है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुधनी निरीक्षक चैनसिंह रघवंशी, उनि. राकेश शुक्ला, उनि संदीप जाट , सउनि. राजेश मालवीय ,प्र.आर. सतीश रणवीर, आऱ. हरिसिंह, आर. सोनू सिंह चौहान, आऱ. हर्षित मालवीय आऱ. अरूण की सराहनीय भुमिका रही ।

You missed

error: Content is protected !!