Spread the love

आष्टा । थाना आष्टा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में दिनांक 4.6.23 को एक चार पहिया वाहन कंटेनर क्र. एचआर-38-वाय-1654 को पकडकर उसमे से अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे गोवंश एवं अवैध शराब को जप्त किया जाकर चार आरोपियो को गिरफतार कर उनके विरूद्ध थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 336/2023 पंजीबद्ध किया था।


उक्त अपराध की विवेचना के दौरान प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उक्त अपराध से संबंधित वाहन को राजसात किये जाने हेतु प्रकरण पुलिस अधीक्षक सीहोर के माध्यम से माननीय न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सीहोर के यहाॅ प्रस्तुत किया गया था ।

प्रकरण की गंभीरता से माननीय न्यायालय को अवगत कराया गया परिणामस्वरूप प्रकरण के जप्तशुदा वाहन एचआर-38-वाय-1654 कीमती करीब 15 लाख रूपये को न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा आदेश दिनांक 12.10.23 के माध्यम से राजसात आदेश प्रसारित किया गया।


स्मरण रहे इस कंटेनर पर डाक पार्सल लिख कर उसकी आड़ में मवेशियों का परिवहन किया जा रहा था।

You missed

error: Content is protected !!