Spread the love

“आष्टा महाविद्यालय के तीन छात्रों का अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कुश्ती स्पर्धा में चयन,पहलवानों ने दी बधाई”

शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में आयोजित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों की संभाग स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया ।

जिसमें शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा के तीन पहलवानों ने भाग लिया जिसमें राजपाल धनगर ने 63 किलाग्राम भारवर्ग में, कुणाल जायसवाल 67 किलोग्राम भारवर्ग एवं रोहित यादव 77 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लिया। तीनों पहलवानों ने अपने-अपने भारवर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उनकी इस उपलब्धी पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. पुष्पलता मिश्रा, क्रीड़ा अधिकारी नफीस अहमद एवं समस्त स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बधाई दी गई तथा भविष्य में भी ऐसी उपलब्धियां प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएँ दी। तीनो पहलवानों को कुश्ती केंद्र के प्रमुख पहलवान प्रदीप जायसवाल,प्रफुल्ल,मोहन,राहुल, विक्की,बैटरी पहलवान,पंकज यादव,कुशलपाल लाला ने भी बधाई दी ।

मतदान अवश्य करे-आष्टा हैडलाइन द्वारा जनहित में जारी

“आरोपियों को सुनाई दो-दो साल की सजा,अर्थदंड से किया दंडित”

द्धितिय अपर सत्र न्यायधीश श्री कंचन सक्सेना ने आरोपी संजय पिता रमेशचन्द्र निवासी पगारिया हाट तहसील जावर, सावत्रा बाई पति संजय निवासी पगारिया हाट तहसील जावर को भारतीय दंड विधान की धारा 324/34 में दोषी पाते हुए दो-दो वर्ष का साश्रम कारावास एवं 2500-2500 रूपयें के अर्थदंड से दंडित किया गया।


अपरलोक अभियोजक विजेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा जारी एक विज्ञप्ति अनुसार फरियादी सुषमा बाई पति दिनेश निवासी पगारियाहाट ने दिनांक 10 जनवरी 2021 को अपने जेठ संतोष के साथ जाकर थाना सिद्धीकगंज में रिर्पोट लिखाई कि कल शाम करीब 6ः30 बजें मैं ओर मेरा पति दिनेश घर पर थे कि अचानक सावत्रा बाई दराता हाथ में लेकर आई ओर गंदी गंदी गालिया देते हुए बोली कि आज तुझे जान से खत्म कर दुंगी।

मैने गाली देने से मना किया ओर उसका हाथ पकड लिया, उसी समय उसका पति संजय कुल्हाडी लेकर आया ओर मेरे पति दिनेश के सिर पर मार दिया। जिससे मेरे पति के सिर पर चोट लगी एवं खुन निकलने लगा तथा जमीन पर गिर गया। मैने चिल्ला चोट की, चिल्ला चोट सुनकर मेरा जेठ संतोष एवं मेरे बडे ससुर भैरूलाल हमे बचाने आये तो दोनो आरोपीगण बोले की आज तो बच गये आज के बाद हमारे बारे में बुरा भला बोला तो जान से खत्म कर देंगे ।

फिर मेरे जेठ संतोष ओर मेरे बडे ससुर भैरूलाल पति दिनेश को ग्राम के देवकरण मालवीय की गाडी से अस्पताल आष्टा लेकर गये। जिसकी रिर्पोट फरियादी ने थाना सिद्धिकगंज में लेखबद्ध कराई थी। थाना सिद्धीकगंज द्वारा भादवी की धारा 294,323,506/34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


प्रकरण में अनुसंधान के दौरान प्रकरण में आई साक्ष्य के आधार पर धारा 326 का इजाफा किया गया था। अनुसंधान उपरांत पुलिस द्वारा अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। अभियोजन द्वारा न्यायालय में साक्ष्य कराई गई, दोनो पक्षो की बहस सुनने के उपरांत न्यायाधीश श्री कंचन सक्सेना द्वारा दोनो आरोपियों को दोषी पाते हुए दो वर्ष की सजा एवं अर्थदंड से दंडित किया गया। शासन की ओर से पेरवी अपरलोक अभियोजक विजेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा की गई।

“तम्बाकू नियंत्रण पर बीईओ, बीआरसी एवं समस्त संकुल प्राचार्य की बैठक आयोजित

तम्बाकू नियंत्रण पर डीईओ कार्यालय में जिले के समस्त बीईओ, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्य की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर एवं ज़िला तम्बाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉक्टर नेहा सिंह ने तम्बाकू नियंत्रण प्रोग्राम एनटीसीपी की धारा 6 अ और 6 ब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री तोमर ने एनटीसीपी की धारा को सभी स्कूलो में सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही येलो गाइड लाइन को फॉलो करने के लिए समस्त प्राचार्य एवं शिक्षको से कहा।


जिला नोडल अधिकारी डॉ. नेहा सिंह ने तम्बाकू से बच्चो के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि सभी यलो लाइन का कड़ाई से पालन कराये और स्कूल से 100 मीटर दूरी पर येलो लाइन के भीतर किसी भी प्रकार की नशीलें पदार्थो की बिक्री न हो, इसका ध्यान रखा जाए। बैठक में जिले के समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बीआरसी तथा संकुल प्राचार्य उपस्थित थे।

“जिला स्तरीय एमसीएमसी सेल का कलेक्टर श्री सिंह ने किया निरीक्षण
पैड न्यूज तथा फेक न्यूज की सतत मॉनिटरिंग के दिए निर्देश”

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 101 में मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन सेल बनाया गया है। इस सेल का कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेल में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार से संबंधित विज्ञापनों, पेड न्यूज, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन की सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पैड न्यूज, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन की कोई सूचना या समाचार प्रकाशित व प्रसारित होने पर तत्काल संज्ञान में लाए, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वृन्दावन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!