Spread the love

सीहोर.। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषण के साथ ही जिले में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न  करने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए अधिक दूरी तय नहीं करना पडे़ इसीको दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई है। और मतदान  केन्द्रों पर व्यवस्थित की गई है। इसी के तहत जिले में 18 नवीन मतदान केन्द्र गठित किये गये है।

फाइल चित्र

विधानसभावार नवीन मतदान केन्द्र

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले नवीन गठित मतदान केन्द्रों में के 156-बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवीन मतदान केंद्र क्रमांक 14 प्राथमिक शाला भवन कोसमी, 157-आष्टा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 19 प्राथमिक शाला पलासी, मतदान केंद्र क्रमांक 205 प्राथमिक शाला हामिद खेड़ी, मतदान केंद्र क्रमांक 270 प्राथमिक शाला दीपा खेड़ी नवीन मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार इछावर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केंद्र 12 प्राथमिक शाला भवन सेमली कला, मतदान केंद्र 57 प्राथमिक शाला भवन सारंगखेड़ी, मतदान केंद्र क्रमांक 102 शासकीय प्राथमिक शाला भवन रलावती, 151 प्राथमिक शाला भवन घेघी, मतदान केंद्र क्रमांक 243 शासकीय प्राथमिक शाला भवन मोहनपुरनौआबाद और मतदान केन्द्र क्रमांक 244 शासकीय प्राथमिक शाला भवन खेजड़ा को नवीन मतदान बनाये गये है।

नवीन मतदान केन्द्रों की श्रृखला के तहत  159- सीहोर विध्फानसभा क्षेत्र अर्न्तगत मतदान केंद्र क्रमांक 2 प्राथमिक शाला भवन वरनावद, मतदान केंद्र क्रमांक 8 प्राथमिक शाला भवन मगरदीकलां, मतदान केंद्र क्रमांक 35 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बिलोदिया, मतदान केंद्र क्रमांक 69 सामुदायिक भवन बैरागढ़खुमान, मतदान केंद्र क्रमांक 71 माध्यमिक शाला भवन बमुलियापूरा, मतदान केंद्र क्रमांक 76 शासकीय प्राथमिक भवन पठार रावनखेडा, मतदान केंद्र क्रमांक 103 प्राथमिक शाला तकिया अतिरिक्त कक्ष और नवीन मतदान केंद्र क्रमांक 122 प्राथमिक शाला नरेला को नवीन मतदान केन्द्र बनाये गये है।

फाइल चित्र

मतदान केन्द्र की कार्ययोजना

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार  निर्वाचन प्रक्रिया युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गई है इसी के तहत मतदान केंद्र की कार्य योजना भी बनाई गई है जिले के चारों विधानसभा में क्रिटिकल मतदान केंद्र 307, और वल्नरेबल मतदान केंद्र 17, वेबकास्टिंग के लिए चयनित मतदान केंद्र 585, वीडियोग्राफी के लिए चयनित मतदान केंद्र 90, मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति 274, केवल महिला मतदान दल के द्वारा मतदान के लिए चयनित मतदान केंद्र 70, दो महिला मतदान कर्मियों के लिए चयनित मतदान केंद्र 292, दिव्यांग मतदान दल के लिए चयनित मतदान केंद्र 4 और मॉडल मतदान चयनित मतदान केन्द्र 66 बनाये गये है।

विधानसभावार रिटर्निग ऑफिसर

156-बुधनी विधानसभों के लिए रिटर्निग ऑफीसर श्री राधेश्याम बघेल बुधनी और 157-आष्टा विधानसभा के लिए रिटर्निग ऑफीसर श्री आनंद सिंह आष्टा, 158- इछावर विधानसभा के लिए रिटर्निग ऑफीसर श्री जमील खान इछावर, तथा 159- सीहोर विधानसभा के लिए रिटर्निग ऑफीसर श्री नितिन टाले सीहोर हजोगें।

error: Content is protected !!