Spread the love

आष्टा । श्री मालव गिरनार तीर्थ किला मन्दिर जी मे विराजित तीर्थधिपति भगवान श्री नेमिनाथ जी की कृपा,आचार्य भगवंत श्री राजतिलक सूरीश्वर जी महाराज साहब के आशीर्वाद एवं चातुर्मास हेतु विराजित तपोनिधि साध्वी भगवंत श्री हर्षपूर्णा श्रीजी महाराज साहब आदि ठाना 5 की प्रेरणा से

सुश्राविका श्रीमति प्रेमबाई संचेती की पुत्रवधू श्रीमति अर्चना (अंजू) नवनीत संचेती द्वारा की जा रही मासक्षमण (30 उपवास) की तपस्या के निमित्त आज से तीन दिवसीय भक्ति महोत्सव का शुभारंभ शांति स्नात्र महापूजन के साथ हुआ। तप निमित्त आयोजित भक्ति महोत्सव आयोजक सुश्रावक नवनीत संचेती ने जानकारी देते हुए बताया कि

तपस्वी श्रीमति अर्चना नवनीत संचेती आष्टा (30 उपवास)

आज 10 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से कुंभ, दीपक स्थापना,पाटला पूजन,शांति स्नात्र महापूजन आदि धार्मिक कार्यक्रम किला मन्दिर जी पर सम्पन्न हुए । कल 11 अक्टूबर को रात्रि में 8 बजे से भगवती पैलेस पर सुर सम्राट सुश्रावक विशाल गुरु एंड पार्टी इंदौर द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया है ।

तप निमित्त आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम भक्ति महोत्सव

जिसमे भजन गायकों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। 12 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 8.30 बजे श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर किला से तपस्वी का वरघोड़ा निकलेगा जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ भगवती पैलेस कन्नौद रोड पहुचेगा जहां तपस्वी का बहुमान सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!