Spread the love

“नव नियुक्त जन भागीदारी समिति अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण”

शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में नव नियुक्त जनभागीदारी समिति अध्यक्ष निलेश खंडेलवाल ने आज विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,वरिष्ठ भाजपा नेता नगीनचंद्र एडवोकेट,जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,प्रभारी प्राचार्य प्रवीण प्रजापति की उपस्तिथि में पदभार ग्रहण किया ।

इस मौके पर आयोजित सादे समारोह के दौरान खंडेलवाल ने कहा की महाविद्यालय के विकास और शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगे । जो जिम्मेदारी जिस विश्वास से मुझे सौपी है उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास कर संस्था के प्रति पूर्ण कर्तव्य एवं निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह करूंगा और महाविद्यालय के विकास के लिए निरंतर प्रयास करूंगा।


कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान संस्था के प्रभारी प्राचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्राओं के हित में महाविद्यालय में आवश्यक विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पद पर निलेश खंडेलवाल को कार्यभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि में हमेशा महाविद्यालय के विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा।

इस अवसर पर नगीनचंद्र जैन,सुशील संचेती ने भी संबोधित करते हुए खंडेलवाल को बधाई देते नये विधायक मालवीय का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने एक अच्छे अध्यक्ष का चयन कर जिम्मेदारी सौपी। इस अवसर पर जनभागीदारी सदस्य पंकज राठी, सासंद प्रतिनिधि प्रधुम्न मंडलोई, तेजपाल मुकाती, दिनेश सोनी,पवन जैन, श्रीमती रामवती मेवाड़ा, श्रीमती भगवती सोनी सहित पंकज नाकौड़ा,संजीव सोनी, बसंत पाठक, श्रीमती प्रिया खंडेलवाल, मनीष धारंवा, पवन वर्मा, दशरथ मेवाड़ा, गजेन्द्र मालवीय, बबलू सुराणा, धनरूपमल जैन,कोमल जैन श्रीमती चंदा जैन एवं अन्य मौजूद रहे।

“13 करोड़ से बने विज्ञान एवं कला भवन का भोपाल से मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण
कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक हुए शामिल”

शहीद भगतसिंह शा कालेज में नव निर्मित 13 करोड़ से अधिक की राशि से बने दो बड़े विज्ञान एवं कला भवन का आज मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल लोकार्पण किया। विधायक रघुनाथसिंह मालवीय आष्टा से उक्त कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े। मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण भोपाल से किया गया । जिसके अंतर्गत शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा के नवनिर्मित कला एवं विज्ञान भवन का भी वर्चुअल लोकापर्ण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, तहसीलदार श्रीमती नीलम परसेंडिया, विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा,भाजपा के जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, नगीनचंद्र जैन,धनरूपमल जैन,
जनभागीदरी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष नीलेश खंडेलवाल जनभागीदारी सदस्य पंकज राठी, सासंद प्रतिनिधि प्रधुम्न मंडलोई,

तेजपाल मुकाती, दिनेश सोनी, पवन जैन, श्रीमती रामवती मेवाड़ा, श्रीमती भगवती सोनी, पंकज नाकौड़ा, बसंत पाठक, श्रीमती प्रिया खंडेलवाल, मनीष धारंवा, पवन वर्मा,संजीव सोनी पांचम, दशरथ मेवाड़ा, गजेन्द्र मालवीय, बबलू सुराणा, श्रीमती चंदा जैन,पत्रकार नरेन्द गंगवाल, संजय जोशी,कमल पांचाल,अनिल मालवीय,जहूर मंसूरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपरोक्त वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

“ओलंपियाड प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा”

आष्टा में गुरुवार और शुक्रवार को जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के लिए हर ब्लाक स्तर पर एक केंद्र बनाया गया था। बीआरसीसी तरुण कुमार बैरागी ने बताया कि आष्टा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया जिसके केंद्र प्रभारी अमर सिंह परमार प्राचार्य रहे। ओलंपियाड परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कर बी ए सी मनोज कुमार विश्वकर्मा, श्रीमती शालिनी सारासिया एमआरसी मती प्रतिमा भावक को दायित्व सौंपा गया।

ओलंपियाड प्रभारी फूल चंद सांकले बीएसी ने बताया कि कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों ने उक्त परीक्षा ओ एम आर शीट पर दी जो कि दो दिन गुरुवार दिनांक 5.10.2023 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक तीन पारी व शुक्रवार दिनांक 6.10.2023 को प्रातः 10:00 बजे से 5:30 तक चार पारी में कक्षा दो से आठ तक सभी विषयों पर संपन्न हुई जिसमें कुल लक्षित 732 बच्चों ने सहभागिता की l यह परीक्षा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है जिसमें छात्रों के लिए अपने ज्ञान, समस्या समाधान कौशल और महत्वपूर्ण सोच क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्लेटफार्म मिलता है

जन हित मे जारी-आष्टा हैडलाइन

ओलंपियाड परीक्षा प्रतिस्पर्धा परीक्षा है जो सभी विषयो में छात्रों के ज्ञान का आकलन करती हैl सभी बच्चों को श्री आर आर उइके जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सीहोर व श्रीमती अनीता बडगूजर डाईट प्राचार्य सीहोर ने प्रमाण पत्र व पेन वितरित किए इस मौके पर तरुण कुमार बैरागी बीआरसीसी,अनिल कुमार श्रीवास्तव सह समन्वयक साक्षरता मिशन, महेंद्र सिंह मालवीय (बाबू जी) देवजी मेवाड़ा बीएसी, मनोहर लाल विश्वकर्मा बीएसी ,

हरेंद्र सिंह ठाकुर लेखपाल व समस्त जन शिक्षक उपस्थित रहें परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जन शिक्षक जगदीश मालवीय, कृष्ण कुमार सोनी माध्यमिक शिक्षक व जन शिक्षक केदार सिंह परमार राकेश सूर्यवंशी का विशेष सहयोग रहा ।

“आष्टा अनुभाग की पुलिस ने स्थाई वारंटियों को दबोचने को लेकर की बङी कार्यवाही,कॉन्बिंग ग़स्त में महज 05 घण्टे मे न्यायालय द्वारा जारी 12 स्थाई वारंट, 07 गिरफ्तारी वारंट को किया तामिल,स्थाई वारन्टीयो को गिरफ्तार कर किया न्यायालय मे पेश”

आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टीगत वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही करते थाना आष्टा ,जावर सिद्धिकगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.10.23 को काम्बिंग गश्त के माध्यम से महज 05 घण्टे मे 12 स्थाई वारंट एवम 07 गिरफ्तारी वारंट तामिल कर 05 वारन्टी को विधिवत गिरफ़्तार किया गया। 01 वारन्टी जिसके मृत्यु के सम्बन्ध मे उसके परिजनो द्रारा पुष्टी की गई

जिसके कुल 2 स्थाई वारंट एव 03 वारन्टीयो द्वारा न्यायालय मे हर्जाने की राशि जमा कर पर्ची पेश की गई। इस तरह कुल 11 स्थाई वारंट तामिल कराये गये, 05 वारन्टीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इसके अतिरिक्त थाना जावर की टीम द्वारा एक स्थाई एवम 03 गिरफ्तारी वारंट थाना सिद्दीकगंज द्वारा 01 गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ा गया ।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, निरीक्षक थाना प्रभारी नीता देअरवाल , निरीक्षक थाना प्रभारी गोपिंद्र राजपूत एव चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अविनाश भोपले के नेतृत्व में थाना आष्टा एव अमलाहा चौकी स्टाफ की विभिन्न टीम गठित की गई ।

गठित पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरिके से दिनांक 05.10.2023 को रात्रि मे काम्बिंग गश्त की गई । जिसमे आष्टा अनुभाग क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले स्थाई वारंटी के वारन्ट मनोज पिता देवनारायण उम्र 30 साल निवासी धामन्दा (अमलाहा)थाना आष्टा सीहोर,छोटेलाल चौहान पिता नारायण चौहान उम्र 52 साल निवासी अमलाहा थाना आष्टा सीहोर, प्रल्हाद पिता सिताराम उम्र 55 साल निवासी अमलाहा थाना आष्टा सीहोर,

दिनेश मालवीय पिता लक्ष्मण सिह निवासी नौगाव थाना सिध्दीगंज सीहोर, भेरूसिह पिता मुन्नालाल मालवीय निवासी नौगाव थाना सिध्दीगंज सीहोर, राजकुमार पिता शंकरलाल निवासी राम मंदिर के पीछे आष्टा सीहोर 02 वारन्ट, मुकेश परमार पिता भेरुलाल परमार उम्र 48,नासिर खा आ पिता हसन खा उम्र 25 साल निवासी गोकुल पुरा थाना मण्डी जिला सीहोर, इरफान उर्फ अय्युब पिता मजिद खा उम्र 22 साल निवासी गोकुलपुरा थाना मण्डी सीहोर, इकबाल खा पिता अजीज खा उम्र 20 साल निवासी गोकुलपुरा थाना मण्डी सीहोर।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिह राठौर , निरीक्षक थाना प्रभारी नीता देअरवाल ,निरीक्षक थाना प्रभारी गोपिंद्र राजपूत ,चौकी प्रभारी अमलाहा उपनिरीक्षक अविनाश भोपले , सउनि शिवचरण परमार प्रधान आऱक्षक अशोक यादव प्रधान आरक्षक दयाराम मालवीय आरक्षक संजय चन्द्रवशी आरक्षक सचिन पटेल,आरक्षक होविन्द आऱक्षक शैलेन्द्र, आरक्षक चेतन महिला आरक्षक आशा चौहान सैनिक गजराज सैनिक आनन्द मेवाडा, थाना जावर एवम सिद्गीकगंज की टीम का सराहनीय काम रहा है । पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

You missed

error: Content is protected !!