Spread the love

गांधी जयंती का पदमश्री ग्राम में लगा रक्तदान शिविर

आष्टा । गांधी जयंती पर ग्राम पद्मश्री में आष्टा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर डॉ प्रवीर गुप्ता,सुधीर श्रीवास्तव, डॉक्टर नेहा अरोरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । शिविर में अम्बर मालवीय,रीना मालवीय, सोनू मेवाड़ा, अवनीश पिपलोदिया, सुमित मेहता,पवन वर्मा,करणसिंह पडियार,मेहरबानसिंह,रवि मेवाडा,दीपक मेवाडा,सुरेश सोनानिया,राहुल बाबा,बाबूजी मेवाडा,आदि उपस्तिथ थे।


” सत्य, सादगी एवम अहिंसा अलौकिक शक्ति :- कैलाश परमार
महात्मा गांधी एवम शास्त्री जयंती पर किया वरिष्ठ जन का सम्मान”

आष्टा । सत्य एवम अहिंसा के बल पर पूज्य महात्मा गांधी जी ने देश को पराधीनता से स्वाधीनता दिलाई। उन्होने अपने जीवन में सत्य को आत्मसात किया ओर देश के स्वाधीनता आंदोलन को अहिंसा की ओर प्रेरित किया।

आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर यह संकल्प ले की हमें अपने जीवन में सत्य, अहिंसा, शांति एवम सादगी को आत्मसात करना चाहिए। ये अलौकिक शक्ति है। इन दोनो महान विभूतियों ने इन्ही शक्तियों के बल पर संपूर्ण विश्व में अपनी पहचान बनाई तथा आने वाली कई पीढ़ियों को मार्गदर्शन दिया।

आज सम्पूर्ण विश्व महात्मा गांधी के विचारो को आत्मसात कर रहा है। ये हमारे देश के लिए गौरव की बात है, पर आज हमारे देश की केंद्र एवम प्रदेश में सत्ताधारी दल महात्मा गांधी के विचारो के विपरीत कार्य कर रहे है। उक्त आशय के उदगार प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवम पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने गांधी जी एवम शास्त्री जी की जयंती पर कार्यक्रम में व्यक्त किए। पूज्य गांधी जी एवम शास्त्री जी की जयंती पर कैलाश परमार मित्र मंडल ने


वरिष्ठ समाजसेवी प्रसन्न कुमार बनवट, गायत्री परिवार प्रमुख मोहन सिंह अजनोदिया, वरिष्ठ समाजसेवी देवबगस मेवाडा, कोक सिंह ठाकुर का साफा बांधकर सम्मान किया। इसके पूर्व शासकीय महाविद्यालय में पूज्य महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवम शास्त्री जी के चित्र के समक्ष मल्यापर्ण किया तथा दोनो महान नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति, ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र दरबार, नरेंद्र कुशवाह, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, बाबूलाल मालवीय, सुरेन्द्र परमार एडवोकेट, शुभम शर्मा, वीरेन्द्र परमार एडवोकेट, सौभाल सिंह परमार, पल्लव प्रगति एडवोकेट, मुस्ताक पहलवान, विशाल सोलंकी एडवोकेट, अफसर मंसूरी, जीशान खान, महेश मेवाडा, अमित सेन एवम कॉलेज के छात्र छात्रा आदि मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!