Spread the love

गुरु प्रेरणा एवम संकल्प शक्ति से ही तप संभव -कैलाश परमार

आष्टा । तपस्या करने के लिए संकल्प बल, मनोबल, धृति बल, आत्म बल की अपेक्षा होती है, ओर ये तभी संभव होता है, जब हमे गुरु का सानिध्य मिले और आपकी इच्छा शक्ति एवम पुण्य प्रबल हो। तप का हमारे धर्म शास्त्रों में बहुत महत्व है। सभी तपस्वियों ने दृढ़ संकल्प एवम हिम्मत का परिचय दिया है, ये सब संभव हुआ है नगर में चातुर्मास के धार्मिक पर्व में विराजे मुनि श्री मार्दव सागर जी महाराज एवम आर्यिका रत्न चरणमति माताजी की सदप्रेरणा से।

जैन धर्म में तप का बहुत महत्व है। जैन धर्म में तप का अर्थ है तपना अर्थात अपने शरीर को इतनी पीड़ा देना जिससे शरीर के प्रति सभी मोह निकल जाए। उक्त आशय के उदगार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने सर्वेश जैन सुपुत्र सुमत जैन स्वस्तिक ने 16 दिन की कठिन तपस्या एवम श्रीमती रंजना सुमत जैन एवम सुमत जैन स्वस्तिक के 10 उपवास की तपस्या पर उनका बहुमान करते हुए व्यक्त किए। नगर में दर्जनों श्रावक एवं श्राविकाओ ने चातुर्मास के इस महत्वपूर्ण पर्व में अपनी तपस्या से अपने जीवन को धन्य किया है। नगर के अन्य तपस्वी अजीत कुमार रजनी जैन,श्रीमती ममता दिलीप लक्षपति, श्रीमती स्मिता प्रदीप लक्ष्पति का भी बहुमान किया। इस अवसर पर सुनील प्रगति, नरेन्द्र पोरवाल आदि उपस्थित थे।

“सरपंच महेंद्रसिंह ठाकुर ने वृद्ध मतदाताओं के घर पहुंच कर स्वागत कर मिठाई खिलाई
वृद्ध ग्रामीण जन सम्माननीय है — महेंद्रसिंह ठाकुर दरबार”

वृद्ध जनों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इनके आशिर्वाद एवं मार्ग दर्शन से अच्छे कार्य होते हैं।हम अपने इन वृद्धों को सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रत्येक मतदाता जागरूकता का परिचय देते हुए आने वाले चुनाव में मताधिकार का उपयोग करें। उक्त बातें शासन के निर्देशानुसार वृद्ध मतदाताओं के घर-घर जाकर उनका स्वागत व सम्मान करते समय रविवार 1 अक्टूबर को ग्राम पंचायत रामपुराकला के सरपंच महेंद्रसिंह ठाकुर दरबार ने कहीं।

श्री ठाकुर ने कहा कि वृद्धजन हमारे परिवार के मुखिया के समान है। सरपंच महेंद्रसिंह ठाकुर एवं उप सरपंच प्रतिनिधि संतोष सिंह पाटीदार और बाबूलाल मालवीय द्वारा 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर-घर जाकर पुष्प माला पहनाकर ,मिठाई खिलाई एवं फल देकर स्वागत किया। सरपंच महेंद्र सिंह ठाकुर दरबार ने सभी के दीर्घायु होने की कामना की।

“100 वर्ष से अधिक उम्र की सूरज बाई का नपा ने किया सम्मान”

नपा आष्टा ने आज वार्ड 18 की पार्षद लता कल्लु मुकाती की दादी सास श्रीमती सूरज बाई मुकाती जी का उनकी उम्र100 वर्ष से भी ऊपर होने पर आष्टा नगर पालिका द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

“नपा अध्यक्ष ने पर्युषण महापर्व चल समारोह का किया स्वागत”

श्री दिगंबर जैन समाज के दस लक्षण महापर्व पर्युषण के समापन अवसर पर श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से भव्य चल समारोह प्रारम्भ हुआ जो अलीपुर क्षेत्र के प्रमुख मार्गो सेंड होता हुआ पुनः मंदिर परिसर पहुंचा! नगरपालिका द्वारा अलीपुर चौराहा पर मंच बनाकर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य मे चलसमारोह मे शामिल वेदी जी की पूजा अर्चना कर

समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, आशीष जैन, सुरेश जैन, इंदरमल जैन, सुरेंद्र जैन शिक्षक, ओमप्रकाश जैन, श्रीपाल जैन, अरुनकुमार जैन, अनिल जैन, प्रणय जैन, निर्मल जैन, कोमल लक्ष्यपति, अमोद जैन, पारस जैन का नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, सोनू गुणवान, कल्याणसिंह ठाकुर, पार्षद कमलेश जैन, डॉ सलीम खान, तारा कटारिया, धनरूपमल जैन, पूर्व पार्षद मनीषा जैन, कौमल जैन, ख़ुशीलाल, मनोहर श्रीवास्तव आदि द्वारा स्वागत सम्मान किया गया!

You missed

error: Content is protected !!