Spread the love

सीहोर । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटियो की घरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना मंडी पुलिस ने 17 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी राजेन्द्र परमार पिता चन्दर सिंह परमार निवासी बगड़ावद थाना आष्टा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

वारंटी राजेंद्र परमार के विरुद्ध थाना मंडी में 2007 एवं 2008 के मामले में धारा 138 एनआईं एक्ट के तहत 02 स्थाई वारंट लंबित थे, जिसे मंडी पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। उल्लेखनीय है कि वारंटी के विरुद्ध थाना आष्टा में भी वर्ष 2007 से 138 NI ACT एवम वर्ष 2009 से 420 भादवि के तहत स्थाई वारंट लंबित था, थाना रेहटी में धोखाधड़ी के तहत 420 के तहत भी मामला लंबित है।

“वारंटी राजेंद्र के विरुद्ध जारी 04 स्थाई वारंट तामीली किये गए है”

वारंटी को पकड़ने में थाना प्रभारी मंडी जगदीश सिद्दू के नेतृत्व में उनि के जी शुक्ला, अभिषेक, सुनील, रामविलास जाट सुशील, योगेश भावसार की सराहनीय भूमिका रही है।

You missed

error: Content is protected !!