Spread the love

आष्टा। अब कायाकल्प अभियान योजना के तहत नगर की सड़के होंगी व्यवस्थित, जहां भी नगर में क्षतिग्रस्त मार्ग है ऐसे मार्गो को चिन्हित कर उन्हें व्यवस्थित करने का कार्य नगरपालिका ने प्रारंभ कर दिया है। इस योजना के तहत नगर का कोई भी प्रमुख मार्ग क्षतिग्रस्त नजर नही आएगा। क्षतिग्रस्त मार्गो को समुचित करने के लिए नगरपालिका ने विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उसे धरातल पर शीघ्र ही उतारने की प्रक्रिया को अंजाम दे दिया है। इसी के तहत आज दर्जनों नगर के प्रमुख मार्गो के नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। साथ ही अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत काला तालाब का कायाकल्प कर सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होगा।


इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित भूमिपूजन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। कायाकल्प अभियान के तहत बनने वाले मार्गो के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कन्नौद रोड़ स्थित काला तालाब पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, राजकुमार मालवीय, आरिस अली, मेहमूद अंसारी, आरती नामदेव, जाहिद गुड्डू, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, विशाल चैरसिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।


इन मार्गो का होगा व्यवस्थिकरण – विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 4 में आंगनबाड़ी से लेकर शंकर मंदिर रोड़ होते हुए उर्स मैदान वाले मार्ग पर 9 लाख 3 हजार रूपये की लागत से डामरीकरण कार्य होगा, वहीं वार्ड क्रमांक 5 में हैंडपंप से कसाईपुरा चैराहा, झालापीर से जामा मस्जिद व विभिन्न स्थानों के मार्गो का 11 लाख 39 हजार रूपये की लागत से मार्ग पर डामरीकरण होगा। वार्ड 6 में पंचायती बाड़ी से गिलैती चैराहा एवं हैंडपंप तक एवं पंचायती बाड़े से ताजपुरा रोड़ तक 13 लाख 54 हजार रूपये की लागत से डामरीकरण होगा।

वार्ड क्रमांक 7 में टेकरी मस्जिद के पीछे बाउड़ी से आतू मौलाना के मकान के आगे मुख्य मार्ग तक डामरीकरण कार्य 4 लाख 56 हजार रूपये की लागू से पूर्ण होगा। वार्ड क्रमांक 13 ब्लेक भवन रोड़ एवं वशिष्ट हाटडाग दुकान वाले मार्ग पर 15 लाख 72 हजार की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, वार्ड 11 एवं 17 के मध्य सिद्धार्थ अस्पताल से चैरसिया टीवी सेंटर होते हुए श्रीराम मंदिर तक 7 लाख 87 हजार रूपये से डामरीकरण कार्य,

वार्ड क्रमांक 15 में गोपाल इंजीनियर के मकान से पीडब्लूडी कार्यालय होते हुए खंडेलवाल मकान से तौलकांटे तक 12 लाख 36 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य। वहीं भीमपुरा से बीआरसी रोड़ पर 4 लाख 94 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 16 में काला तालाब से कन्नौद रोड़ तक, काॅलोनी चैराहा से सेमनरी रोड़ तक 30 लाख की लागत से डामरीकण कार्य होगा। वार्ड क्रमांक 14 में वाचनालय से श्रीरामदेव मंदिर एवं प्रदीप के मकान से भाउबाबा मंदिर होते हुए आरके अग्रवाल के साइड वाले मार्ग पर 6 लाख 58 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य होगा।


काला तालाब का होगा सौंदर्यीकरण – मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत 2.0 योजना के तहत कन्नौद रोड़ स्थित काला तालाब जो कि नगर के तलस्तर को मजबूती प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

ऐसे तालाब का कालायाकल्प कर सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा, जिसके तहत पत्थर चुनाई, चेन बाउंड्रीवाल, पथ मार्ग, पौधारोपण, पाल मजबूतीकरण आदि के कार्य लगभग 1 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से पूर्ण होंगे। भूमिपूजन अवसर पर सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री आयूषी भावसार, सुभाष सिसौदिया, सीएमएम ममता बम्हुरे, पार्वती शर्मा, आशीष बैरागी, अर्जुन कुशवाह, अचल किरार, विनोद सांगते, अमरदीप सांगते, पप्पू खरे सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!