Spread the love

सीहोर। रात्रि में उस वक्त आष्टा के पार्वती थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब पुलिस गणेशोत्सव के दौरान व्यवस्था,ड्यूटी पर तैनात थी,तभी मुखवीर से सूचना पुलिस को मिली की एक सफेद रंग की आल्टो कर आ रही है,उसमे अवैध सागौन भरी है।

सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती शैलेन्द्र सिंह तोमर को थाना क्षेत्र में गणेश जी की झांकिया की व्य्वस्था ड्यूटी में थे की मुखबिर द्वारा सूचना मिली ।

की इंदौर भोपाल हाइवे रोड़ कोठरी तरफ से एक सफेद रंग की ऑल्टो कार आ रही है जिसमे सागौन भारी है । जिसे आष्टा इंदौर तरफ लेकर जा रहा । उक्त पर सूचना पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह तौमर अपने बल के साथ किलेरामा जोड़ पर पहुंचे मुखबिर द्वारा बताई ऑल्टो कार सफेद रंग की कोठरी तरफ से आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया तो कार नही रुकी कार तेजी से भागकर चौपाटी से काजीखेड़ी जोड़ तरफ भागा ले गया । जिसका पीछा करते हुए शुजालपुर रोड़ काजी खेड़ी जोड़ पर पहँचे ।

ऑल्टो कार का अज्ञात चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया उक्त गाड़ी चेक करने पर गाड़ी के अंदर से सागौन के करीबन 63 नग मिले जिसे मोके से जप्त कर थाना पार्वती लेकर आये । अपराध कायम कर विवेचना में लिया । पुलिस ने कुल मशरूका कीमती करीबन 1 लाख 60 हजार का जप्त किया। इस मामले में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह तौमर, सउनि अशोक श्रीवास्तव, प्रधान आर, जगदीश, आर, रामबाबु वर्मा ,आर, अर्जुन अंगोरिया, ज्ञान सिंह ,पायलेट संदीप आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!