Spread the love

आष्टा। श्री दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण पर्यूषण महापर्वाधिराज के चलते श्री चंद्र प्रभु जैन मंदिर गंज की जलयात्रा शनिवार 23 सितंबर को निकलेगी। श्री पंचमेरु महापर्व के समापन पर प्रतिवर्ष पांचवे दिन जलयात्रा निकलती है।इस वर्ष मुनि श्री मार्दव सागर महाराज एवं आर्यिकारत्न चरण मति माताजी का ससंघ जलयात्रा में सानिध्य प्राप्त होगा। गुरुवार को मंदिर समिति ने समाज के संरक्षक दिलीप सेठी, अध्यक्ष आनंद पोरवाल की महती उपस्थिति में मुनिश्री एवं आर्यिका संघ को जलयात्रा में पधारने की स्वीकृति देने के लिए गंज मंदिर समिति ने विनती की एवं श्रीफल अर्पित किया। नगर के श्री चंद्र प्रभु मंदिर अरिहंत पुरम अलीपुर में मुनि मार्दव सागर जी महाराज एवं श्री पार्श्वनाथ दिव्योदय जैन तीर्थ किला मन्दिर पर इस वर्ष संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से आचार्य कल्प विवेक सागर जी महाराज की परम शिष्या आर्यिका श्री विज्ञान मति माता जी की आज्ञानुवर्ती शिष्या आर्यिका श्री चरण मति माता जी ससंघ का सानिध्य प्राप्त है। दसलक्षण पर्व में श्रावक संस्कार शिविर लगाया गया है ।जिसके अंतर्गत श्रावक- श्राविकाओं को दस दिनों तक धर्म अध्यन कर सामूहिक पुण्य अर्जन कराया जाएगा। शिविर के अंतर्गत सीमित जीवन शैली एवं श्रावक सुखी जीवन कैसे जिए सिखाया जाएगा, प्रतिदिन प्रातः काल 5:30 बजे ध्यान प्रतिक्रमण, सामायिक तत्पश्चात 7 बजे वृहद शांतिधारा अभिषेक, नित्य पूजन पर्व एवं जिनवाणी की पूजन एवं पूज्य आर्यिका संघ के प्रवचन होंगे।दोपहर 2 बजे से मोक्ष शास्त्र सूत्र जी वाचन एवं प्रतिदिन दोपहर को 2 बजे से अलग -अलग विधान की पूजा अर्चना की जा रही है।

पूर्व से ही चल रहे सोलहकारण महापर्व के साथ दसलक्षण महापर्व ,भादो सुदी पंचमी से दसमी तिथि तक पंचमेरु महापर्व, रत्नत्रय पर्व अनंत व्रत पर्व आदि सभी पर्वो की आराधना इस भादो माह में धूम धाम से भक्ति भाव के साथ कि जा रही है।उसी के अंतर्गत दिनांक 23 सितंबर को गंज मन्दिर जलयात्रा एवं 25 सुगंधदसमी पर्व, 28 सितंबर 1008 भगवान वासुपूज्य मोक्ष कल्याणक पर्व एवं किला मन्दिर जलयात्रा, 29 सितंबर को सामूहिक क्षमा वाणी पर्व एवं अलीपुर मन्दिर जलयात्रा, 30 सितंबर कुंवार बदी एकम को किला मन्दिर से भव्यातिभव्य श्री जी की रथ यात्रा के साथ पर्वाधिराज पर्व का समापन होगा। पर्व के दौरान प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से ब्रह्मचारी दीदी के प्रवचन 9 बजे से विभिन्न मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल, महामंत्री कैलाशचंद जैन, शरद जैन,मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप जैन, महामंत्री धीरज जैन ने समस्त साधर्मी जनों से समस्त आयोजनों में समय पर पधारकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।

error: Content is protected !!