Spread the love

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अकीदा बी को बनाया जिला महासचिव

विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ प्रदेशभर में तेजी के साथ सक्रियता बढ़ाते हुए कार्य कर रहे है। पूर्व मत्री सज्जनसिंह वर्मा की अनुशंसा व मप्र महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति विभा पटेल की सहमति से महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति गुलाबबाई ठाकुर ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति अकीदा बी को जिला महिला कांग्रेस की महासचिव पद पर नियुक्त किया गया। श्रीमति अकीदा बी को जिला महिला कांग्रेस की महासचिव नियुक्त होने पर उन्हे बधाई देने वालो मे सर्वश्री कांग्रेस के जिलाध्याक्ष डॉ बलवीर तोमर,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति गुलाबबाई ठाकुर,प्रदेश महामंत्री कैलाश परमार,एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी,नगर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू सहित कई लोगो ने अकीदा बी को बधाई दी।

“कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित”

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती भारती श्रीवास्तव ने, संयोजक गणेश कुमार माथुर , परामर्शदाता डाक्टर राजेंद्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर श्रीवास्तव की अनुशंसा से अपनी कार्यकारिणी गठित की गई है। जिसमें श्रीमती उमा देवी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष ,श्रीमती नम्रता माथुर उपाध्यक्ष, श्रीमती मीना श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, श्रीमती शशि माथुर महासचिव ,श्रीमती अलका श्रीवास्तव सचिव ,श्रीमती किरण श्रीवास्तव प्रचार मंत्री, श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव सांस्कृतिक मंत्री, श्रीमती ललिता राय संगठन मंत्री, श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती भावना श्रीवास्तव ,श्रीमती साधना सक्सेना ,श्रीमती वर्षा माथुर, श्रीमती विशाखा श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि माथुर ,श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, श्रीमती नीता हजेला, श्रीमती संध्या माथुर ,श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव, श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव, श्रीमती कुसुम माथुर, श्रीमती बुलबुल श्रीवास्तव को कार्यकारिणी का सदस्य सदस्य बनाया गया है।

“दशालक्षण पर्व के अंतर्गत मंदिरों में हो रहे है धार्मिक कार्यक्रम”

पर्यूषण पर्व महाधिराज पावन पर्व पर दस लक्षण धर्म के द्वितीय अध्याय धर्म उत्तम मार्दव धर्म मंडल विधान का शुभारंभ प्रातः श्री जी के अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजा अर्चना कर दस लक्षण धर्म उत्तम मार्दव धर्म मंडल विधान विद्वान पंडित प्रकाश जैन के निर्देशन मे श्रावक श्राविकाओ ने भक्ति भाव से ओतप्रोत हो संगीत मय पूजा अर्चना के साथ संपन्न किया । महापर्व पर प्रतिदिन प्रातः श्री जी के अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजाअर्चना कर दस धर्म पर आधारित पूजाअर्चना कर विधान मंडल व विश्व शांति महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठान प्रतिदिन संपन्न हो रहे हैं । सीहोर में
दस लक्षण धर्म के द्वितीय दिवस उत्तम मार्दव धर्म मंडल विधान पूजा अर्चना करनें का सोभागय विमल जैन, सुनील,विशाल, विजय टोनी, शिवांग,अरनव,विवान शिवी , जैन लिलेहरिया परिवार को प्रापत हुआ ।


शांति धारा अभिषेक करने का सोभागय शीलकुमार,आयुष,सोनू, जैन लिलेहरिया परिवार सो धर्म इंद्र प्रथम स्वर्ण कलश अभिषेक प्रकाश ,विनीत, पंकज , नीरज स्वपनील लिलेहरिया परिवार श्रीपाल जी मेहतवाड़ा बाले .श्री विमल कुमार श्रीमती कृष्णा सुनील प्रीति विशाल जैन लिलेहरिया परिवार कुमार ,दीपक कुमार जैन लिलेहरिया परिवार आरती करने का सोभागय श्रीमती सुषमा इंजीनियर अजय कुमार अंशुल प्रज्ञा जैन लिलेहरिया परिवार को प्रापत हुआ।
दस दिवसीय दस लक्षण धर्म महापर्व भाद्रपद मास की पंचम तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि तक अर्थात इस वर्ष19 सितम्बर से 28 सितम्बर तक भक्ति भाव से ओतप्रोत हो श्रावक श्राविकाऐ धार्मिक अनुष्ठान तथा साधना उपवास एकासन व्रत बृहमचरय वृत का पालन करते हैं।
संध्या को गुरू भक्ति आरती भजन कीर्तन श्रावक श्राविकाओ ने भक्ति भाव से ओतप्रोत हो विल्सन जैन एंड पार्टी के संगीत मय महाआरती कर पुण्य लाभ अर्जित किया

“परिवर्तन ही सृष्टि का नियम है-पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल”

परिवर्तन ही सृष्टि का नियम है, राजनीति में भी परिवर्तन जरूरी है, प्रदेश और क्षेत्र की जनता लंबे समय से बुनियादी समस्याओं से परेशान है, क्षेत्र में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है, पिछले 19 सालों से प्रदेश की भाजपा सरकार ने घोषणा पर अमल नहीं किया है और प्रदेश कर्ज की दलदल में समा गया है। प्रदेश सरकार घोषणा पर अमल नहीं कर रही है। उक्त विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने बुधवार को कांग्रेस के द्वारा जारी परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान चौपाल लगाकर क्षेत्रवासियों से कहे।


बुधवार को कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा आरंभ हुई जो क्षेत्र के तकीपुर, शेरपुर, चंदेरी, पिपलिया मीरा, बरखेड़ी, टिटोरा, भैसाखेड़ी, हीरापुर, पीपलनेर, रलावती, ढाबला, कुलासखुर्द, कुलासकला और आलमपुर आदि गांवों में पहुंची और इस मौके पर कांग्रेसजनों ने स्थानीय समस्याओं को सुना। यात्रा के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पटेल, वरिष्ठ नेता देवकीनंदन त्यागी, मंडलम अध्यक्ष दशरथ पटेल, सेक्टर अध्यक्ष गुलाब सिंह अर्जुन मेवाड़ा, बीआर त्यागी महेन्द्र परभार विधान सभा अध्यक्ष अक्षय परमार राजेश त्यागी हेमराज सरपंच नरेंद्र पटेल,हरीश पटेल,कमलेश परमार,भोलाराम त्यागी,संजय परमार, द्वारका कुशवाहा आदि शामिल थे।

“फाइनेंस कंपनी वालों की धोखाधड़ी, खाते में लोन की राशि आई नहीं और किस्त भरने के मैसेज आने शुरू”

जिले भर में फाइनेंस कंपनियों क धोखाधड़ी के किस्से आम हो गये है,ये थमने का नाम नही ले रहे है । वहीं बैंक के कर्मचारीयो के द्वारा आवेदक का लोन स्वीकृत होने के पश्चात बैंक खाते में राशि नहीं आने के बाद भी किश्त शुरू कर दी है और किस्त भरने के मैसेज भी आ रहे है, जबकि आवेदक के खाते में लोन की राशि आई ही नहीं है। इसको लेकर किसान नेता खुमान सिंह गुर्जर के नेतृत्व में, आवेदक कमल सिंह गुर्जर पिता बाबूलाल गुर्जर के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पहुंचकर आवेदन देकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस मौके पर थाना अहमदपुर के अंतर्गत आने वाले वरनावद निवासी कमल सिंह गुर्जर का कहना है कि उनके पास शहर के रोह फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मचारी पवन पाटीदार, सुनील सिसोदिया और राजकुमार लोधी ने कहा कि मकान पर लोन प्राप्त कर लो, जिससे तुम्हे बहुत फायदा मिलेगा। मैं इनकी बातों में आ गया और इनके कहे के अनुसार फोन पे और नगद राशि कुल 38 हजार से अधिक मेरे द्वारा इनको दी गई है। मेरे खाते में वर्तमान तक राशि नहीं आई है, लेकिन किस्त भरने का मैसेज मेरे नंबर पर आ रहे है,जबकि मैंने लोन की राशि प्राप्त ही नहीं की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए मांग की है कि बैंक के कर्मचारी पवन पाटीदार, सुनील सिसौदिया और राजकुमार लोधी तीनों ने जो मेरे से राशि ली है वह मुझे वापस दिलाई जाए और लोन की राशि के संबंध में जो कार्रवाई की गई है। उसका निराकरण किया जाए।

error: Content is protected !!