Spread the love
जांच के दौरान बयान देने सीहोर पहुचे थे व्यापारी

आष्टा । मुख्यमंत्री के आष्टा आगमन पर आष्टा के दवा व्यापारियों ने सीहोर जिले में वर्षो से पदस्थ औषधीय निरीक्षक किरण कुमार मगरे की कार्यप्रणाली,मनमानी,कार्यो को लेकर परेशान करने,सेम्पल के नाम पर वो करना जो व्यापारियों के लिये परेशानी ही नही पीड़ा का कारण था। सीएम ने शिकायत को लिया गम्भीरता से एक जांच दल हुआ गठित। जांच दल के अध्यक्ष जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ रामहित कुमार ने निर्देशो के तहत जांच शुरू की ।

ये है जांच कमेटी का पत्र

जिले भर के दवा व्यापारियों को शिकायत के सम्बंध में बयान देने,तथ्य पेश करने सीहोर बुलाया,व्यापारी सीहोर पहुचे,सभी ने एक स्वर में ड्रग निरीक्षक की मनमानी,उनकी कार्यप्रणाली,केवल कुछ के इशारे मिलने पर ही कार्य करना,बाकी को कमियां बता कर परेशान करना,सेंपल की आड़ में क्या क्या किया आदि को लेकर खुल कर व्यापारियों ने जांच अधिकारी को सब कुछ बताया,प्रेस को खुल कर ड्रग निरीक्षक किस तरह व्यापारियों को परेशान करते है कि कैमरे पर खुल कर गम्भीर आरोप लगाये,

सीहोर विधायक सुदेश राय से भेंट कर उन्हें भी पूरी स्तिथि,की गई शिकायत से अवगत कराया, सब कुछ बताया। जांच के तहत बयान हो गये। बयान हुए 15 दिन बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट पेश की या नही यह अभी तक स्पष्ट नही है। वही बयान होने के बाद से ही ड्रग निरीक्षक परेशान है क्योंकि अपने लगभग नो साल के एक ही स्थान पर जमे रहने के दौरान जो किया उस पाप का घड़ा भरा तो चुका है,वे चाहते है पाप का ये घड़ा फूटे नही। इसको लेकर वे विगत 15 दिनों से अपने उन लोगो को मैदान में उतारा है जो इस पाप के घड़े को भरने में सहायक थे। जब सफलता नही मिली तो अब ख़बर है

दवा व्यापारियों ने सीहोर विधायक को भी शिकायत की थी

व्यापारियों को उनके संगठन के बड़े लोगो से दवाब बनवाया जा रहा है कि व्यापारी शिकायत वापस ले ले। सूत्र बताते है कि इसको लेकर आज उज्जैन में बैठक तो हुई लेकिन सफलता नही मिली है। वही अब ऐसी खबर आ रही है कि जांच अधिकारी के द्वारा शिकायत की जांच को लेकर जब बयान हो चुके उसके बाद भी यह नही बताया जा रहा है की जांच की रिपोर्ट भेजी या नही.? । खबर है अब जांच अधिकारी की भी इस मामले की शिकायत करने की तैयारी है.?
इस मामले में जांच अधिकारी के बयान का इंतजार है।

error: Content is protected !!