Spread the love

सीहोर । एनक्यूएएस मानक (नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टेण्डर्ड) के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सीहोर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठरी को राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, वहीं बच्चा वार्ड, एसएनसीयू, एनआरसी एवं बच्चा ओपीडी की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए भी जिला चिकित्सालय को राष्ट्रीय स्तर सर्टिफाईड किया गया है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के मागदर्शन तथा दिशा निर्देशन एवं जिला क्वालिटी टीम, जिला चिकित्सालय एवं पीएचसी कोठरी की टीम द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई थी।

प्रोग्राम के अंतर्गत भारत सरकार की टीम के निरीक्षण दल द्वारा जिला चिकित्सालय तथा कोठरी पीएचसी का दो दिवसीय भ्रमण किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि एनक्यूएएस मानक (नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टेण्डर्ड) के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सीहोर का राष्ट्रीय स्तर के दल द्वारा सघन निरीक्षण 17 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक किया गया। राष्ट्रीय स्तर के दल में डा. रूपाली अग्रवाल (केरल) तथा श्री अरूण एन.कदम (झारखण्ड) शामिल थे। दल द्वारा अस्पताल के 20 विभागों का सघन निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया।

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठरी का राष्ट्रीय स्तर के दल द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय स्तर के दल में डा.पवन कुमार (जयपुर, राजस्थान) तथा श्रीमती निर्मल नेगी (नई दिल्ली) शामिल थे। उन्होंने एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी सेवाएं, आईसीयू, ओपीडी, आईपीडी, ऑपरेशन थियेटर,पीपी यूनिट, ब्लड बैंक, लैब, फार्मेसी, मरीजों का सामान्य भर्ती विभाग, ऑक्जलरी सर्विसेस, मेटरनिटी विंग लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत एलआर, एमओटी, मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु वार्ड, गहन शिशु चिकित्सा ईकाई,एनआरसी सहित क्लिनिकल केयर, सपोर्ट सर्विसेस, इंफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मेनेजमेंट, आउटकम इंटीकेटर का सूक्ष्म अवलोकन किया गया।

error: Content is protected !!