Spread the love

सीहोर । जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतू लगातार निर्देश दिये जा रहे है । इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नदी चौराहे पर कुछ लोग सट्टा लिख रहे है । उक्त सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं निरंजनसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर नदी चौराहा के पास से तीन व्यक्ति

जिनके नाम 1.अमन रैकवार पिता सुनील रैकवार नि. नदी चौराहा सीहोर
2.समीर थापा पिता प्रेमबहादुर थापा नि. मोतीबाबा मंदिर के पास सीहोर 3.मनोज बत्रा पिता गोपाल दास बत्रा निवासी नेहरु कालोनी सीहोर को पकडा जिनके द्वारा अंको पर रुपये-पैसो को दांव लगाकर सट्टा पर्ची लिखी जा रही थी, तीनो व्यक्तियो के पास से सट्टा उपकरण एवं 15 हजार रुपये नगद जप्त कर तीनो आरोपीगण के विरुद्ध धारा 4-क धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में उनि मनोज मालवीय,आर.मनोज,महेन्द्र,चन्द्रशेखर,विकास शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

कोतवाली पुलिस के हप्पटे पड़ा मोबाइल चोर चोरी के 9 मोबाईल बरामद

सीहोर । कोतवाली में दिनांक 16/09/2023 को फरियादी योगेन्द्र राठौर पिता संतोष राठौर निवासी मारुतिधाम कालोनी,सीहोर द्वारा रिपोर्ट किया कि आनन्द डोयरी चौराहे पर योगी मोबाईल दुकान से पिछले कुछ दिनो में करीब 10 एन्ड्रायड मोबाईल जो करीबन 02 लाख रुपये के थे चोरी हो गये है । उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 672/23 धारा 380,381 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं सीएसपी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर

कार्यवाही करते हुए दुकान पर काम करने वाले सुमित सोनी उर्फ अमन पिता धर्मेन्द्र सोनी 20 साल निवासी इंग्लिशपुरा सीहोर से योजनाबद्ध तरीके से पूछताछ की गयी जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए लालच में आकर दुकान से 10 एन्ड्रायड मोबाईल चुराना बताया ।

आरोपी सुमित सोनी के कब्जे से रियलमी कंपनी के 05 एन्ड्रायड मोबाईल, ओप्पो कंपनी के 02 एन्ड्रायड मोबाईल एवं वीवो कंपनी के 02 एन्ड्रायड मोबाईल कुल कीमती 1 लाख 90 हजार रुपये विधिवत जप्त किये गये एवं आरोपी सुमित सोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि मनोज मालवीय, आर. 182 महेन्द्र,आर.266 चन्द्रभान,आर. 579 विकास का मह्त्वपूर्ण योगदान रहा है ।

error: Content is protected !!