Spread the love

आष्टा । प्रतिस्पर्धा के इस वर्तमान दौर में किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने हेतु सही मार्गदर्षन व दिशा निर्देशों की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य व कैरियर निर्माण हेतु अनेक चुनौतियों व असमंजसता का सामना करना पड़ता है। यदि कोई सही मार्ग सुझा दें तो लक्ष्य प्राप्ति में सरलता होती है। इसी संदर्भ में स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा0 से0 स्कूल व टैलेण्ट ट्यूटोरियल आष्टा में एक प्रभावी सेमीनार का आयोजन किया गया।

जिसमें इन्दौर से पधारे वरिष्ठ कैरियर काउंसलर व मोटिवेशनल स्पीकर कुलदीप शर्मा ने प्रभावी रूप से विद्यालय के हायर सेकेण्डरी स्तर के विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के पश्चात् उच्च शिक्षा में सही विषयवस्तु व दिशा चयन हेतु अपने अनुभव व मार्गदर्शन देकर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों व कोर्स की विस्तृत जानकारी एवं उनमें उपलब्ध संभावनाओं से परिचित कराया।

साथ ही आई.पी.एस. कॉलेज इन्दौर में उपलब्ध सुविधाओं व गतिविधियों से अवगत करवाकर अन्य कॉलेज, उनके कोर्सेस व समस्त विषयों के प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं की महत्वपूर्ण सूचनाएँ भी दी। विद्यालय के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने भी सभी विद्यार्थियों को अपने प्रभावी उद्बोधन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों व सफलता के संदर्भ महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान करते हुए सभी को उत्साहित किया। इस अवसर पर

मेथमैटिक्स, बायोलॉजी व कामर्स संकाय के विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया व आयोजित इस महत्वपूर्ण सेमीनार का भरपूर लाभ लिया। इस अवसर पर हिना बैरागी, नंदकिशोर विश्वकर्मा, अजय निमोरिया, गणेश दुबे, रूचि मंकोड़ी, जितेन्द्र खत्री व अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहे। अंत में नंदकिशोर विश्वकर्मा सर ने भी सभी को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!