Spread the love

आष्टा । सज्जनों की सुरक्षा, दुष्टों का नाश एवं धर्म की स्थापना, भगवन कृष्ण का अवतरण इन्हीं उद्देश्यों की पुर्ति के लिए हुआ था कृष्ण का हर कार्य धर्म की कसौटी है उनका चरित्र शुद्ध सात्विक है रज एवं तम का वहाँ स्पर्श भी नही है महाराज युधिष्टर के यज्ञ में उनने आगुन्तको के पाद प्रक्षालन का काम उनने स्वप्रेरणा से सम्भाला , महाभारत युद्ध में वे अर्जुन के सारथी बने, इन बातों से उनकी निराभिमानता प्रकट होती है।

धर्म के प्रधान अंग सत्य में आप इतने सुदृढ़ थे कि शिशुपाल की मां को शिशुपाल के सौ अपराध क्षमा करने का आपने वचन देकर उसका भी पालन स्वयं का अपमान सहकर पूर्ण किया। प्रभु के अवतरण दिवस पर यादव समाज ने आज भव्य शोभा यात्रा निकाल कर आयोजनों के नगर आष्टा की एक बड़ी कमी को पूर्ण किया इस हेतु हम सब यादव समाज के आभारी है

यह विचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व नपाध्यक्ष आष्टा कैलाश परमार ने अपने मित्र मंडल द्वारा किये गए आत्मीय स्वागत में व्यक्त किये, मित्र मंडल के साथी श्री अजीत कुमार जैन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति ,पूर्व पार्षद अनिल धनगर, पार्वती गोशाला के कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, समाज सेवी गण सुनील प्रगति, नरेन्द्र पोरवाल, एवम

युवा समाज सेवी इंजीनियर शुभम शर्मा राज परमार सुनील सेन आदि ने चलसमारोह अध्यक्ष पंकज यादव पूर्व पार्षद तहसील अध्यक्ष डॉ महेश यादव नगर अध्यक्ष पवन यादव डॉ सूरज यादव अलीपुर डॉ बी एल यादव कालोनी चौराहा एन के यादव सहित समाज के सेकड़ो उपिस्थत जन का पुष्प वर्षा स्वागत दुपट्टों से करते हुए भगवान कृष्ण की पूजा आराधना की ।

error: Content is protected !!