Spread the love

“एसबीएस कान्वेंट स्कूल”

एस.बी.एस.कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में शिक्षक दिवस मनाया गया । डॉ .सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शाला में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत संस्था संचालक भोलू सिंह ठाकुर, सह संचालक जीवन सिंह ठाकुर, प्राचार्य श्रीमती रीना ठाकुर द्वारा मां सरस्वती, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, शहीद भगत सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।

साथ ही विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ड्रामा एड के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षकों के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर संस्था संचालक द्वारा अनुशासन, नियमितता और हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करने की विद्यार्थियों को प्रेरणा दी गई।सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

“राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज”

राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज,आष्टा में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय संचालक द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । संचालक ने अपने उद्बोधन में कहां की शिक्षकों का योगदान हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। वे हमें न केवल पढ़ाते हैं, बल्कि हमारे चरित्र का निर्माण भी करते हैं। हम समझते हैं कि उनका कठिन प्रयास, उनकी मेहनत और उनका समर्पण हमारे भविष्य को सुनहरा बनाने में मदद करता है। हमें उनके योगदान का मूल्यांकना करना चाहिए और उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, प्रहलाद मेवाड़ा, सविता बैरागी, रामवती मेवाड़ा, राहुल सेन, पुष्पा मेवाड़ा, द्वारका प्रसाद करमोदिया, अखिलेश सक्सेना, ओमप्रकाश मेवाड़ा, भैयालाल वर्मा, मनीष सोलंकी, दीपिका जाधव, पूजा मेवाड़ा, पूजा परमार, माया मेवाड़ा, ज्योति ठाकुर, रविंद्र प्रजापति, बहादुर सिंह, अरविंद यादव, रवि मेवाड़ा, और रीना यादव इस आयोजन में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में सोनू अजनेरिया अंजलि सिसोदिया अंजलि ब्रह्मभट्ट शिवानी परमार रानी मंसूरी रजनी मालवीय रंजना करुणा पचोरिया सलोनी मोनिका संजना आकाश निखिल अभिषेक विकास अक्षय सोभाल विशाल विकास गिरिराज भगवान देवेंद्र स्नेहा शीतल कृष्णा अखिलेश अमन आदि उपस्थित रहे।

“ग्रीन फील्ड स्कूल मैं भी मना शिक्षक दिवस”

शिक्षक दिवस पर ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा मै आयोजित कार्यक्रम मैं संस्था डायरेक्टर धर्मेंद्र गौतम, बबिता गौतम ने दीप प्रज्वलन कर , सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मैं रंगारंग प्रस्तुतियां छात्र छात्राओं एकल गीत, समूह गायन ,नृत्य , पारंपरिक नृत्य, भाषण, कविता,नाटक ,आदि का रंगमंचीय प्रस्तुतियां दी।


सभी शिक्षक ,शिक्षिकाओं का छात्रों द्वारा सम्मान किया गया सभी को तिलक लगाकर प्रतीक चिन्ह ,श्रीफल देकर सम्मान किया। संस्था डायरेक्टर धर्मेंद्र गौतम ने अपने संबोधन मैं गुरु की महिमा और छात्र छात्राओं को युग के नव निर्माण का प्रतिनिधि बताया , भारतीय प्राचीन शिक्षा प्रणाली गुरु शिष्य परम्परा का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है ,

उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण ने संदीपनी आश्रम उज्जैन मैं आकर शिक्षा ग्रहण किया ,एकलव्य , एवम सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर भी प्रकाश डाला , संस्था प्राचार्या बबिता गौतम ने साक्षरता सप्ताह 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों के संबंध मैं केसे जनजागृति फैलाए उन विषयों पर उन्होंने अपने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को मार्गदर्शित किया ।

संस्था से सुरेश कुशवाह ,पुरुषोत्तम शर्मा ,पूजा शर्मा ,दीपिका उमठ ,दिव्या शर्मा ,जितेंद्र ,अरविंद सर, पवन सर, मनोज सोनी, शंकर जाट, निर्मल मेवाड़ा, विनोद माहेश्वरी,सबाना कुरेशी,रानी, कुसुम, यशी, अंजली ,माही शर्मा, वंशिका ,पायल, हेमलता ,पूजा श्रीवास्तव, हेमलता, प्रियंका पटवा, पूर्ति जैन, शिवानी , सिमरन,आयुषी, निशा और सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

“देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा ने हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस समारोह”

“अखण्डमण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरम्।
तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः॥”
उस महान शिक्षक को नमस्कार, जिसने उस स्थिति को महसूस करना संभव बनाया जो पूरे ब्रह्मांड में व्याप्त है।
देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा ने शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान विद्यालय में काउंसिल मेंबर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया , जिसमें विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, गीत, भाषण तथा कविता आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों से शिक्षक के स्नेह,समर्पण, परिश्रम तथा महत्व को दर्शाया। छात्रों द्वारा गुरु शिष्य परंपरा निभाते हुए शिक्षकों को पुष्पगुच्छ तथा उपहार सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया गया तथा शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका हेड गर्ल कनिष्का रणकौशल तथा हेड बॉय शौर्य जैन की रही।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय संचालक ध्रुवकुमार तिवारी, श्रीमती पायल अली , बहादुर सिंह सेंधव, ज्ञान सिंह ठाकुर, आदिल अली तथा विद्यालय प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा उपस्थित रहें। प्राचार्या ने, महान शिक्षाविद्, महान विचारक, भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य पर उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं का वर्णन किया तथा विद्यार्थी जीवन में शिक्षक के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन पर प्राचार्या महोदया ने सभी विद्यार्थीयों को बधाई दी।

“नवाचार के साथ शिक्षक दिवस मनाया”

प्रोफेसर अजहर हाशमी रतलाम प्रसिद्ध शिक्षाविद लेखक, पत्रकार, विचारक हैं, बोद्धिक एवं शैक्षणिक जगत के दैदीप्यमान नक्षत्र हैं। कुछ वर्ष पूर्व नगरपालिका परिषद आष्टा द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे और उन्होने घोषणा की थी कि मैं प्रतिवर्ष अपने जीवनकाल में आष्टा के शिक्षको के लिए अपनी क्षमता के अनुरूप कुछ न कुछ अवश्य करता रहूंगा। इस वर्ष वे स्वास्थयगत कारणो से स्वयं आष्टा नही आ पाए तो उन्होने शिक्षा संस्थानो के लिए अपनी ओर से प्रतीक चिन्ह भेजे, जिन्हे हम आपके पास स्वयं पहुचकर वितरण कर रहे हैं।

शिक्षक समाज को अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर एक नया रूप देता आया हैं और आज जो हमारे देश के विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे बड़ रहे है उसके पीछे शिक्षको का ही योगदान हैं। इस आशय के विचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने विभिन्न शिक्षा संस्थानो में पहुचकर व्यक्त कियें। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अजबसिंह राजपूत, सीएमराईज स्कुल के प्राचार्य सितवत खांन, मॉडल स्कुल के प्राचार्य सीएल पेठारी, एक्सीलेंस स्कुल के प्राचार्य संतोष शर्मा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अमरसिंह परमार, शासकीय हाई स्कुल अलीपुर के प्राचार्य आजादसिंह धांसु, दिशा स्कुल के प्रधान राजेश कुमार, टापर्स पाईंट के प्रमुख जगदीश मेवाड़ा, संगीतज्ञ नानूराम नागदा,

धर्माधिकारी गजेन्द्र शर्मा, होली ऐंजल्स स्कुल के प्राचार्य सीवी वर्गीस, प्रसिद्ध टयूटर विशाल भूतिया, शिक्षक वीरेन्द्र जैन, शिक्षक विजय हाटेकर, शिक्षिका नगमा खांन, शिक्षिका मधुलिता पेेठारी, शिक्षिका आरती भार्गव, एसबीएस स्कुल के प्राचार्य भोलूसिंह ठाकुर, शिक्षक सीताराम वर्मा, शिक्षिका श्रीमती नीतू जैन, शिक्षक पीएन श्रीवास्वत, शिक्षक दीपक सेन आदि का प्रभूप्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति ने दूपट्टे से सम्मान किया तथा संस्थान प्रमुख को प्रोफेसर अजहर हाशमी प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए समाज के स्वच्छ निर्माण के लिए शिक्षक बंधुओ का आभार व्यक्त किया।

“शिक्षक दिवस पर सभी ने एक एक पौधा लगाने का लिया संकल्प”

5 सितंबर का दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज शिक्षक दिवस पर ग्राम खड़ी कर कॉन्वेंट मिडिल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूल संचालक श्री राजेश पटेल द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का श्रीफल द्वारा शिक्षक दिवस के पर्व पर सभी का सम्मान किया गया और एक अविस्मरणीय प्रेरणा आर कान्वेंट स्कूल के माध्यम से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को दी गई ।

जिसमें प्रत्येक बच्चा प्रत्येक पौधा की प्रेरणा से जुड़कर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा एवं सभी छात्र-छात्राओं द्वारा एक छात्र एक पौधा एक शिक्षक एक पौधा एक शिक्षिका एक पौधा अभियान बनाकर सब शिक्षक दिवस पर साथ चले और हमारे ग्राम के महाबली भूतेश्वर श्मशान घाट में जाकर सभी छात्र छात्रों द्वारा पौधारोपण किया गया । आर कॉन्वेंट मिडिल स्कूल द्वारा एक अच्छी प्रेरणा संदेश देकर प्रकृति का श्रृंगार किया गया और कान्वेंट स्कूल संचालक राजेश पटेल द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का अभिवादन किया गया एवं भविष्य में ऐसी प्रेरणा सबको मिलती रहे ऐसा संदेश श्री पटेल द्वारा दिया गया ।

सभी किराना दुकान पर उपलब्ध, हक से मांगे….

error: Content is protected !!