Spread the love
सभी किराना दुकान पर उपलब्ध, हक से मांगे..

आष्टा । अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर भारत शासन द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 2 सितंबर 2023 को आष्टा विकासखंड के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय द्वारा अपने अपने स्तर पर साक्षरता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत रैली निकाली गई । जिसमें विशेष कर साक्षरता रैली का प्रमुख उद्देश्य सामाजिक स्तर पर साक्षरता के प्रति जागरूकता लाना था । इस साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर आष्टा रोजमेरी विद्यालय कोठरी आदि द्वारा साक्षरता रैली निकाली गई ।

रैली में विकासखंड स्रोत समन्वय तरुण कुमार बैरागी, नवभारत साक्षरता विकासखंड समन्वयक अनिल श्रीवास्तव, बीएसी मनोज कुमार विश्वकर्मा, सी.एम.राइस शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद सितवत उल्लाह खान,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अमर सिंह परमार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया साक्षरता रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई ।

रैली समाप्त होने पर बीआरसी तरुण बैरागी द्वारा आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर महेंद्र सिंह मालवीय जन शिक्षक जगदीश प्रसाद मालवीय, रजनीकर महेश्वरी, राकेश सूर्यवंशी, ज्ञान सिंह मेवाडा, विष्णु प्रसाद परमार सतीश वर्मा विजय हांटेकर जितेंद्र मेवाड़े जितेंद्र वर्मा धीरज शर्मा सीमा जैन वीएस राजपूत हबीब खान जयप्रकाश नागलिया मनोज कुमार बागडे रीना लाल धर्मपाल महेश्वरी संगीता ढोके मधु नागलिया बबीता सोनी मोहन जयसवाल उषा जैन मनोज कुमार बड़ोदिया अंतेश धारवा आदि शिक्षक उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!