Spread the love

आष्टा । हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बताया किआज निकलने वाली सावन माह की अंतिम शाही पालकी के लिए जहां नगर आष्टा और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह है वही युद्ध स्तर पर इसकी भव्य तैयारी की जा रही है ।

जहां पर इस बार शाही पालकी में जगदीश्वर धाम पर हरिहर मिलन होगा भगवान श्री कृष्णा शंकर जी को बेलपत्र की माला से स्वागत करेंगे वहीं भगवान शंकर कृष्ण जी को तुलसी की माला पहनकर अभिवादन करेंगे । वही स्थानीय गल चौराहे पर मां दुर्गा के मंदिर पर शिव शक्ति मिलन होगा जहां पर मां पार्वती भोले शंकर का अभिवादन करेगी ।

पूरे जुलूस मार्ग पर सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है वहीं हर चौराहे पर रंगारंग आतिशबाजी के साथ पूरे जुलूस में बाहर से आये कलाकार अपनी भव्य प्रस्तुति प्रदान करेंगे । जुलूस में 21 फीट के हनुमान जी जहां आकर्षण का केंद्र बनेंगे वहीं राजस्थान के कोटा से पहली बार आ रहे कलाकार शहर वासियों का मन मोह लेंगे ।

महाराष्ट्र बॉर्डर छिंदवाड़ा के पास से आ रहे महिलाओं के ढोल पहली बार आष्टा शहर में आ रहे हैं वही शाजापुर का प्रसिद्ध महिला अखाड़ा जिसमें 100 से अधिक महिलाएं आष्टा पहुंच रही है । वही नरसिंहगढ़ का पुरुष अखाड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहेगा महू इंदौर से नृत्य करने वाले ऊंट और घोड़े के साथ-साथ उज्जैन की प्रसिद्ध भस्म रमैया

झांज और डमरू के साथ कोटा की शंकर जी और अघोरी की टीम तांडव उन्नाट्य प्रस्तुत करेगी । आष्टा तहसील के सभी धर्मगुरु बग्गियों पर सवार होकर चल समारोह मैं उपस्थित रहेंगे जिसमें देवनखेड़ी सरकार बापचा धाम सरकार वही अन्नपूर्णा मंदिर प्रमुख संत श्री दीपक दास जी महाराज

वही नाग गुरु श्री धर्मदास महाराज जुलूस की शोभा बढ़ाएंगे । हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बतलाया कि जुलूस श्री गणेश मंदिर से 6:00 बजे प्रारंभ होगा जो की सब्जी मंडी होता हुआ प्राचीन शंकर मंदिर पार्वती तट पहुंचेगी वहां पर संध्याकालीन आरती होगी और शंकर मंदिर तट पर भव्य चुनरी शंकर मंदिर समिति की तरफ से चढ़ाई जाएगी

वहीं पुनः पालकी सब्जी मंडी होते हुए बड़ा बाजार प्रगति गली पहुंचेगी वहीं स्थानीय कम्युनिटी हाल बस स्टैंड के सामने से चल समारोह प्रारंभ होगा जो चौरसिया टीवी सेंटर पर पहुंचने के बाद भगवान भोलेनाथ की पालकी उसमें सम्मिलित होगी

और नगर के प्रमुख मार्ग जैसे बुधवार श्री राम मंदिर जहां पर भव्य बाबा की आरती और राममिलन होगा उसके उपरांत श्री ताम्रकार समाज राधा कृष्ण मंदिर खंडेलवाल चौराहा बाणेश्वरी हनुमान मंदिर बाबा रामदेव मंदिर मानस भवन सुभाष चौक जगदीशवर मंदिर गंज गेट

माता मंदिर सिकंदर बाजार बड़ा बाजार गणेश मंदिर स्वर्णकार समाज मंदिर पोरवाल समाज भैरव मंदिर कायस्थ समाज चित्रगुप्त मंदिर अन्नपूर्णा मंदिर होता हुआ प्राचीन शंकर मंदिर पहुचेगी । जहां पर सावन मास के इस अंतिम सोमवार पर बाबा की आरती होगी और जुलूस का समापन होगा

कालू भट्ट ने सभी सकल समाज के अध्यक्ष गणों सभी शहर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गणों समस्त आष्टा के व्यापारी संगठन आष्टा मंडी के सभी व्यापारीगण युवा साथियों ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरपंच और ग्रामीण भाइयों सभी मातृ शक्तियों सभी हिंदू संगठनों से आस्था नगर वासियो से अपील की है इस आखिरी भव्य पालकी में इसके साक्षी बने और इसमें अपना सहयोग प्रदान करें ।

error: Content is protected !!