Spread the love

“थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा मे अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की”

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कार्यवाही मे गति लाते हुए क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे । इसी के क्रम में थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे

दिनांक 26/08/2023 को ग्राम गवा से आरोपी निर्मल उर्फ नीरज सेन के कब्जे से 110 लीटर कच्ची शराब महुआ जप्त कर 34 (2) आबकारी एक्ट क तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी निर्मल उर्फ नीरज ने अपने मेमो में बताया कि ग्राम नई दिल्ली थाना नरसिंहगण जिला राजगढ़ का सन्नी कंजर अवेध शराब बेचने के लिए देकर जाता था । जिसकी तलाश की जा रही है।


दिनांक 26/07/2023 को विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गवा में एक व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची शराब महुआ वासिया वाले रोड के किनारे बनी टापरी में रख कर अवैध रूप से विक्रय कर रहा है उक्त सूचना है पर थाना प्रभारी उनि विक्रम आदर्श के नेतृत्व में दो टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी तो पुलिस को देखकर व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकङ कर टापरी में रखी शराब के संबंध में पुछा तो उसने कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं दिया जिससे आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी का होने से उक्त शराब को विधिवत जप्त कब्जा किया गया ।

आरोपी के द्वारा अपने गाव से दुर वासिया रोड पर बने टापरी में कंजरो द्वारा केनो में लेकर उसे 01-01 लीटर की छोटी छोटी पन्निया भर कर अवैध रूप विक्रय कर धन अर्जित करता था । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उप निरीक्षक विक्रम आदर्श , सउनि नागेन्द्र सिंह परिहार , प्रआर इन्द्रपाल सिंह, आर राधेश्याम , आर वीरेन्द्र सिंह , आर वीरेन्द्र परमार , आर महेन्द्र मीणआ का सराहनीय काम रहा है ।

“थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा किसान के खेत की मोटर केबल चोरी करने वाले आरोपियो को पकडा”

19.03.23 को फरियादी ओमप्रकाश जाट ने थाना आकर बताया कि क दिनांक 18.03.23 के रात्रि करीब 10.40 बजे मै अपने साथी संतोष पिता शिवराम जाट, राजवीर पिता रामविलास जाट व संतोष पिता जगराम जाट के साथ अपने अपने खेतो पर पानी फेरने जा रहे थे कि अचानक नदी के पास दो-तीन लोग नदी के पास घुमते दिखे हमने उन्हे आवाज दी तो वह लोग भागने लगे। जिनमे से एक व्यक्ति अनिल पिता गोपीलाल प्रजापति नि. मण्डीदीप को पकडा ।

फिर हमने अपनी मोटरो की केवल चेक की तो हम चारो की मोटरो की केवल नही थी। हम चारो लोगो की करीब 50-50 फिट कीमती कुल करीब 12,000 रुपये की केवट चोरी हुई है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। व आरोपी से 50 फिट केवल कीमती करीब 3,000 रुपये की जप्त की गई। सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्ग दर्शन मे एवं थाना प्रभारी निरी.राजेश कहारे के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गयी। टीम द्वारा लगातार शेष आरोपी संतोष मालवीय व सुनील केवट की पतारसी की गयी।


टीम द्वारा लगातार आरोपियो के ठिकानो पर नजर रखी गयी। दिनांक 26.08.2023 को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी संतोष व सुनील दोनो अपने घर आते जाते है। पुलिस टीम आरोपी संतोष मालवीय निवासी मंडीदीप व आरोपी सुनील केवट निवासी मंडीदीप की घर पर तलाश की दोनो अपने-अपने घर पर मिले पुछताछ की अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी गये मशरुका मोटर केबल जप्त किया गया व आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपीयो को जेल भेजा किया।
आरोपी संतोष पिता बाबूलाल मालवीय निवासी मंगल मार्केट मंडीदीप का थाना मंडीदीप का स्थाई वारंटी भी है । आरोपी से मोटर केबल करीबन 150 फिट कीमती करीब 9000/- रुपये का जप्त किया गया।

  1. संतोष पिता बाबूलाल मालवीय निवासी मंगल मार्केट मंडीदीप
    2.सुनील पिता संड्डू केवट निवासी रेल्वे कॉलोनी मंडीदीप
    थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. राजेश कहारे, उनि प्रवीण जाधव , सउनि मनोहर सिंह ठाकुर, प्रआर. विजय कुमार, आऱ. अशोक कीर, आर. विशाल सिंह तोमर, आर. विकास नागर ,आर. सचिन सिंह, आर. संजय राजपुत, राहुल बघेल का सराहनीय काम रहा है ।।

“थाना भेरुन्दा पुलिस द्वारा 04 प्रकरणों में अवैध कच्ची महुआ शराब, देशी, अंग्रेजी शराब कुल 62 लीटर जप्त कर, करीब 100 किलो लहान नष्ट किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की”

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कार्यवाही मे गति लाते हुए क्षेत्र में अवैध शराब बनाने एवम बेचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी के क्रम में थाना भेरुन्दा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक कपूर के मार्गदर्शन मे दिनांक 27/08/2023 को थाना प्रभारी भेरुन्दा गिरीश दुबे के नेतृत्व में तीन टीम गठित कर पृथक- पृथक ग्रामो में

अवैध शराब बेचने के स्थानों पर दविश दी जाकर ग्राम निमना वगलीखेड़ा से 41 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त कर 100 किलो प्लास्टिक के कुप्पो में रखा हुआ लाहन नष्ट किया एवं ग्राम सिंहपुर से दो स्थानों से अंग्रेजी, देशी शराब वियर करीब करीब 21 लीटर जप्त की गयी है। 4 आरोपियों से कुल 62लीटर अवैध शराब जप्त कर 34(1) आब एक्ट के पृथक- पृथक प्रकरण दर्ज किये गए है। एसआई श्याम सूर्यवंशी,एसआई राजेश यादव,एएसआई जयनारायण शर्मा, भुवनेश,रामशंकर परते, आर राजीव, आर आनंद, आर दीपक जाटव, आर रवीद्र जाट,आर विपिन का सराहनीय काम रहा है ।

“आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस आष्टा द्वारा चलाया गया संयुक्त सघन चैकिंग अभियान”

27/08/23 को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस आष्टा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना आष्टा एवं थाना पार्वती के साथ मिलकर सघन चैकिंग अभियान चलाया

उक्त अभियान के अंर्तगत आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल नाका एवं इंदौर नाका चौराहे पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा संदेहास्पद प्रतीत होने वाले लगभग 50 वाहनों की सघन चैकिंग की गई । जिसमें नियमो की अवहेलना करने वाले कुल 22 वाहनों का चालान कर कुल 27000 रुपए समन शुल्क जमा करवाया गया।

“गतिसीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर की चालानी कार्यवाही”

इंटरसेप्टर वाहन से अमलाहा टोल तथा कस्बा आष्टा में निर्धारित गतिसीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कुल 17 चालान कर 17000 रुपए समन शुल्क जमा करवाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन करने हेतु सभी वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को शपथ दिलाकर अपील भी की गई साथ ही निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन ना चलाना, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट धारण करना आदि यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइश दी गई।


उक्त सघन चैकिंग जागरूकता अभियान में सूबेदार अनिरुद्ध मीना, थाना प्रभारी पार्वती शैलेंद्र सिंह तोमर, एएसआई हुलास चंद्र वर्मा, एएसआई सूरज नर्रे प्रधान आरक्षक चंदर सिंह, कमलेश राय, राकेश सिंह, राजकुमार बामनिया,आर.पुष्पेंद्र सिंह, संजय, प्रवीण सरदार सिंह, एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!