Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के द्वारा इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जावे तथा ऐसे पुराने प्रकरण जिनके आरोपी सालों से माननीय न्यायालय मे पेश नही हो रहे है जिनके गिरफतारी वारण्ट जारी हुए फिर भी पेश नही होने पर स्थाई गिरफतारी वारण्ट जारी किये गए है, ऐसे वारण्टियों की धरपकड अभियान चलाकर की जावे । इसी तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा विगत चार साल एवं सात साल पुराने प्रकरण के वारण्टियों केा गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है । उक्त वारण्टियों के प्रकरणों की जानकारी निम्नानुसार है-


वारण्टी लक्ष्मीबाई पति दिनेश मेवाडा उम्र 38 साल नि0 अलीपुर का स्थाई वारण्ट मारपीट के प्रकरण क्रमांक 788/2019 के प्रकरण मे माननीय न्यायालय आष्टा के द्वारा जारी किया गया है, जिसे आज गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया ।
वारण्टी राजेन्द्र सेन पिता भगवत सेन उम्र 29 साल निवासी ग्रामी गोदी थाना पार्वती का स्थाई वारण्ट भरत पोषण की राशि नही दिये जाने के कारण माननीय न्यायालय आष्टा के द्वारा जारी किया गया था ।

उक्त वारण्टी को पीडिता को एक लाख रूपये की राशि देना थी जिससे आरोपी बच रहा था । उक्त आरोपी के संबंध मे न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 98/2016 के प्रकरण मे माननीय न्यायालय सीहोर के द्वारा जारी किया गया है, जिसे आज गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया ।
पिछले 24 घंटो मे अवैध शराब के कुल 02 प्रकरण बनाकर करीब 07 लीटर शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आष्टा पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की है । आरोपी गंगाराम कुशवाह पिता बलराम कुशवाह नि. काला तालाब आष्टा के संबंध मे मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कि आरोपी अवैध शस्त्र के साथ घूम रहा है । सूचना की तस्दीक कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना आष्टा अपराध क्रमांक 492/23 पंजीबद्ध किया गया ।


चौकी अमलाह थाना आष्टा क्षेत्र में 02 प्रकरण में कुल 09 जुंआरियों के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर थाना आष्टा पर अप0क्र 493/23 एवं 494/23 धारा 13 जुँआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत आदतन अपराधियों के विरूद्द कार्यवाही की गई जिसमे कुल 02 आदतन अपराधियों के खिलाफ धारा 110 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही की गई। थाना क्षेत्र में परिशांति कायम रखने के लिये बाउण्ड ओवर कराने हेतु प्रकरण कार्यपालन दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया गया । उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

“अमलाहा पुलिस ने सुनियोजित तरिके से जुआरियो की फड पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए 09 जुआरियो को दबोचा
20 हजार रुपये बरामद”

एसपी श्री मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा आगामी निर्वाचन के दृष्टीगत क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो मे संलिप्त अपराधियो की धरपकड एव जुआरियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु लगातार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों/चौकी प्रभारीयो को समय –समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे । इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग / अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर एव थाना प्रभारी आष्टा श्री पुष्पेन्द्र राठौर के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी उनि अविनाश भोपले की पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरिके से मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए कुल 09 जुआऱियो को गिरफ्तार कर 20000 रुपये जप्त करने मे मिली बडी सफलता ।

अब खेलोगे जुआं, नही साहब अब नही खेलेंगे..


चौकी प्रभारी उनि अविनाश भोपले ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सामुदायिक भवन पवन चौक कोठरी के पास कुछ लोग अवैध रुप से हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है। मुखबिर सुचना पर हमराह बल को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान सामुदायिक भवन के पास पवन चौक कोठरी पहुचे तो देखा कि 05 व्यक्ति एक स्थान पर एव 04 व्यक्ति उस स्थान से 10 मीटर दुरी पर बैठकर हार जीत का दाव लगा कर अवैध रुप से जुआ खेल रहे थे। दोनो स्थान की फड पर एक साथ दबिश हेतु हमराह बल मे से दो टीम बनाई गई एक टीम मे प्रधान आरक्षक 67 दयाराम सैनिक 220 आनन्द मेवाडा, सैनिक 269 गजराज को रखा एव जिस स्थान पर 04 व्यक्ति बैठकर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे ।

उस स्थान पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया एव जिस स्थान पर 05 पाँच लोग बैठकर हार जीत से अवैध रुप से जुआ खेल रहे थे उस स्थान पर उनि अविनाश भोपले की टीम द्वारा दबिश दी गई जिसमे सउनि शिवचरम परमार , आर 213 संजय चद्रवशी ,महिला आरक्षक आशा चौहान द्वारा दी गई। टीम 01 एव टीम 02 द्वारा एक साथ दोनो स्थान पर दबिश देकर घेराबन्दी की गई एव दोनो फडो पर खेल रहे जुआरियो को पकडा जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 01 महेश वर्मा पिता मदन सिह वर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड 11 कोठरी थाना आष्टा सीहोर 02 विजेन्द्र वर्मा पिता देवकरण वर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बर 05 कोठरी थाना आष्टा सीहोर,03कमल सावरिया पिता बलराम सावरिया उम्र 35 साल निवासी बिस्तारी पुरा शीतला माता मंदीर आष्टा सीहोर मो.न. 04 अखलेश वर्मा पिता देवी प्रसाद वर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बर 12 कोठरी थाना आष्टा सीहोर 05 राजेन्द्र नाथ पिता जगन्नाथ जाति नाथ उम्र 39 साल निवासी बजरंग कालोनी आष्टा सीहोर का होना बताया दुसरी टीम द्वारा दबिश दी गई

एव घेराबन्दी कर 04 व्यक्तियो को पकडा जिन्होने अपना नाम 01 महेन्द्र वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा उम्र 30 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 कोठरी थाना आष्टा सीहोर,02 सुनिल वर्मा पिता रामसिह वर्मा उम्र 37 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 कोठरी थाना आष्टा सीहोर,03 नरेश वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा जाति खाति उम्र 40 साल निवासी वार्ड 04 कोठरी थाना आष्टा सीहोर,04 हुकुम वर्मा पिता देवबगस वर्मा जाति खाति उम्र 55 साल निवासी बार्ड नम्बर 12 कोठरी थाना आष्टा सीहोर का होना बताया ।

दोनो पुलिस टीम द्वारा कुल 09 जुआरियो के पास से कुल 20000 रुपये जप्त कर जुआ एक्ट मे प्रकरण कायम कर अनुसंधान मे लिया गया। इस मामले में
निरीक्षक पुष्पेन्द राठौर थाना प्रभारी आष्टा उपनिरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाहा सउनि शिवचरण परमार प्रधान आरक्षक 67 दयाराम आरक्षक 213 संजय चन्दवशी महिला आरक्षक आशा चौहान सैनिक गजराज वर्मा सैनिक आनन्द की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

error: Content is protected !!