Spread the love

सीहोर। सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध जुआ खेलने वालो पर बडी कार्यवाही करते हुए 10 जुआरियों को दबोचा, आरोपियो के पास से पुलिस ने 37 हजार 950 रुपये व ताश पत्ते जप्त कर आरोपियो के विरुध्द जुआ एक्ट की धाराओ मे मामला कायम किया गया।

दी गई जानकारी अनुसार 15 अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजू के खेत के पास बनी दुकान के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है । गठित टीम जब मुखविर के बताये स्थान गोपालपुर कुमनताल रोड पर राजू के खेत के पास बनी हुई नई दुकान के पास रोड किनारे पहुचे तो देखा कि कुछ लोग ताश पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे । जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछा तब

आरोपी जुआरियों ने अपना नाम 01. ओब खां पिता मोहम्मद खां उम्र 68 साल निवासी खातेगांव, 02. सुरेश पिता श्यामलाल बेलदार उम्र 35 साल निवासी भुन्नास जिला हरदा, 03. सुरेन्द्र पिता उमाशंकर गढरिया उम्र 37 साल निवासी बड़ा गणपति, बाणगंगा इंदौर, 04. विजय पिता राजेन्द्र वर्मा उम्र 33 साल निवासी पररादेह, हांसलपुर जिला नर्मदापुरम 05. सचिन पिता हरि सिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी खोआ जिला सीहोर हाल मेघदुत नगर इंदौर,

06. दीपक पिता सुखराम मेहरा उम्र 30 साल निवासी भादाकुई, 07. अनिल पिता रामबाबू रघुवंशी उम्र 37 साल निवासी बाकाबेडी, जिला नर्मदापुरम, 08. विष्णुप्रसाद पिता भागीरथ प्रसाद लोवंशी उम्र 37 साल निवासी भरलाय जिला नर्मदापुरम, 09. राजकुमार उर्फ राजा पिता नारायण सिंह यादव उम्र 27 साल निवासी गोपालपुर,10. समीर पिता मुशतफा खान उम्र 19 साल निवासी खातेगांव जिला देवास का होना बताया।

सों आष्टा हैडलाइन

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 37 हजार 950 रुपये व ताश के पत्ते व एक नई ताश पत्ते की गड्डी जप्त की। इस सफलता में थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. राजेश कहारे, उनि प्रवीण जाधव, सउनि मनोहर सिंह, प्रआर विजय कुमार, आर. रविन्द्र मेहर, आर. प्रकाश नरें, आर. संजय राजपूत, आर. विकास नागर, आर. सचिन सिंह, आर. राहुल बघेल का सराहनीय काम रहा है। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

You missed

error: Content is protected !!