Spread the love

आष्टा । जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर आज आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस आष्टा द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शासकीय सीएम राइज विद्यालय आष्टा के स्कूली बच्चों के बीच उपस्थित होकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही नियमों के पालन करने हेतु उपस्थित बच्चों एवं स्टॉफ से अपील की गई।


पुलिस आष्टा द्वारा सभी स्कूल प्रबंधकों तथा थाना प्रभारियों को पत्राचार के माध्यम से वाहन चालकों के पुलिस वेरिफिकेशन हेतु सूचित किया गया तथा अपील की गई कि सभी स्कूली वाहन निर्धारित मापदंडों एवं क्षमता के अनुसार ही वाहन में बच्चों को बैठाएं।


वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को उत्साहवर्धन स्वरूप उन्हे पुष्प दिए गए। नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 08 वाहन चालकों पर 5500 रूपए शमन शुल्क की कार्यवाही की गई।

उक्त चैकिंग_जागरूकता अभियान में सूबेदार अनिरुद्ध मीना, प्राचार्य शासकीय सीएम राइज विद्यालय आष्टा एवं विद्यालय स्टॉफ,प्रधान आरक्षक चंदर सिंह,जितेंद्र सोनी, एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

You missed

error: Content is protected !!