Spread the love

आष्टा । आर्मी से रिटायर जवानों और अधिकारियों ने आर्मी मेन और उनके परिवार के कल्याण के लिए मध्य्प्रदेश एक्स वेलफेयर सोसायटी का गठन किया,जो इनके बीच लगातार सकारात्मक कार्य कर रही है।

आज कारगिल दिवस पर एक्स वेलफेयर सोसायटी के जवानों ने मुखर्जी मैदान पर खिलाड़ियों के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।इस संस्था ने निर्णय लिया है कि कारगिल युद्ध मे भारतीय सेना के 527 जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी, उन्हीं की याद में आज से 15 अगस्त तक सम्पूर्ण मध्य्प्रदेश में 527 पौधे लगाए जाएंगे एवम उनकी देख भाल की जायेगी ।

सभी किराना दुकानों पर नाम से मांगे”अदम्य चाय”

आज कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण की शुरुआत मुखर्जी मैदान आष्टा पर पौधारोपण कर की गई । इस अवसर पर संस्था प्रमुख संतोष शर्मा, इंडियन फिटनेस संस्थान के प्रमुख एवम एक्स आर्मी मेन राकेश मेवाड़ा, आर्मी से रिटायर अन्य लोग

जनहित में जारी”आष्टा हैडलाइन” सतर्क रहें-सुरक्षित रहे

व इंडियन फिटनेस संस्थान के प्रशिक्षार्थी,फुटबॉल कोच रमेश भामा, समाजसेवी कुशल पाल लाला, कैलाश घेंघट,पूर्व सैनिक मोर सिंह मेवाडा,ज्ञान सिंह सोनानिया,
दिनेश राठौर,श्रीकिशन मेवाडा


सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे,सभी ने कारगिल युद्ध मे शहीद हुए 527 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

You missed

error: Content is protected !!