Spread the love

आष्टा । केशव माधव स्मृति न्यास के तत्वावधान में संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर के 11 मोहल्लों में जाकर लगभग 237 परिवारों में दीपावली मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक परिवार में लक्ष्मी पूजन की सामग्री- दीपक, बाती, तेल, लक्ष्मीजी का पाना, बंधनवार ओर मिठाई का वितरण करके सभी परिवारजनों को दीपावली पर्व की बधाइयां दी।


प्रांत कुटुंबप्रबोधन के आव्हान पर नगर कुटुंबप्रबोधन के प्रमुख श्री मनोहर साहू ने बताया कि हम तो अपने परिवार के साथ मिलकर दीपावली पर्व मनाते हैं पर हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए स्वंय को बलिदान करने वाले सैनिकों और उनके परिवारो को स्मरण कर एक दीपक बलिदानी सैनिकों की याद में लगाना चाहिए। संघ के कार्यकर्ताओं ने आस-पास के लोगो को साथ लेकर नगर के प्रमुख चौराहों पर बड़ा बाजार पीपल चौक, श्री राम मंदिर बुधवारा, खत्री मार्केट, ब्लाक चौराहा और सुभाष चौक नजरगंज पर एक दीप बलिदानी सैनिकों के नाम लगाया।


दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पारसमल जी सिंघवी, अनिल शर्मा, गणेश सोनी, मनोहर साहू, संदीप जैन, श्याम सिलोदिया, पुरुषोत्तम चंदवानी, मुकेश गुलवानी, देवानंद भोजवानी, प्रवीण धारीवाल, हरिओम श्रीमाल, जय पांचम,आराध्य पांचम, संजय चौहान, राजू शर्मा, राहुल सांवरिया, महेश सांवरिया, प्रशांत सांवरिया, दिनेश परमार, चंद्रर राजपूत, दीपक मंडोरिया, रोहित भूतिया, मनोज तिवारी, विकास चौरसिया, धर्मेंद्र सोनी, कैलाश सोनी, सुभाष सांवरिया, राजेश अडानिया, मनोज काका

अजय अडानिया, मनोहर पाचम, रामेश्वर पाचम, गोपाल रत्नप्रिया, संजय सोनी बंटू, प्रेमनारायण डसानिया, कैलाश पांचम, टीवी बोहरा, सचिन जैन, मुन्ना रुनवाल, सुशील संचेती, गोपाल ताम्रकार, गणेश पंचम, मनोज ताम्रकार, पंकज नाकोड़ा, हरिओम कटारिया, लीलाधर खत्री, रोहित खत्री, जगदीश धनगर, दिनेश कोठारी, जगदीश खत्री, गौरव सोनी, अवनीश पिपलोदिया, रवि सोनी, विनोद मारुती, दिनेश डोंगरे, मनीष पाठक, दीपेश पाठक, सुभाष नामदेव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!