Spread the love


आष्टा। आष्टा के ग्राम मैना में आयोजित होने वाले श्री दिगम्बर जैन समाज के पंच कल्याणक गजरथ महोत्सव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर आज समाज जनों,अधिकारियों,प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष को साथ ले कर ग्राम मैना कार्यक्रम स्थल पर पहुचे ।

समिति अध्यक्ष मयूर जैन,नरेन्द्र उमंग,धनरुपमल जैन ने बताया की मैना में नवनिर्मित मन्दिर में भगवान की प्रतिष्ठा को लेकर दिनांक 25 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक कार्यक्रम आयोजित किये गये है।
आज पात्र चयन कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।


जिसमे क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय,एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान,जनपद प्रधान धारासिंह पटेल,पार्वती एवं आष्टा थाना प्रभारी प्रवीण जाघव,सिद्धार्थ प्रियदर्शन शामिल हुए। मुनि श्री के दर्शन कर लिया आशीर्वाद


मैना पहुचे आष्टा विधायक ने सभी अधिकारियों को पंचकल्याणक महोत्सव स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं,यातायात,सुरक्षा, आदि को करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!