Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा ने काला पहाड़ से अवैध रूप से ताश पत्तों का से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 46 हजार 500 रुपया की राशि एवं 17 मोबाइल तथा 17 मोटरसाइकिल जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करने में सफलता प्राप्त की है ।

एसपी साहब शानदार ब्यूह रचना का जानदार आया परिणाम

28.05.2023 को काला पहाड़ पर अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलने की मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के निर्देशन में थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेंद्र सिंह राठौर एवं उनि विक्रम आदर्श, उनि प्रवीण जाधव, उनि. अविनाश भोपले, उनि. दिनेश यादव, उनि. सी. एल. रैकवार, उनि रामबाबू राठौर एवं थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना सिद्दीकगंज, थाना जावर, चौकी अमलाहा, चौकी मेहतवाडा, चौकी खाचरोद एवं पुलिस लाईन एस.पी. रिजर्व बल की दो पृथक पृथक टीमें ए एवं बी तैयार कर मुखबिर के बतायें स्थान काला पहाड के स्थान ग्राम धबोटी के पास भेजी गई।

मुखबिर के बतायें स्थान के थोडा पहले ग्लोबल पब्लिक स्कूल के पास से टीम ए हसनाबाद रोड होते हुए काला पहाड़ की ओर रवाना हुई एवं टीम बी ग्राम मोगराराम तिराहा से कच्चे रास्ते से होते हुए काला पहाड की ओर रवाना हुई। दोनों टीमों के द्वारा निर्धारित स्थान से कुछ दूर पहले पहुंचकर देखा की कुछ लोग पीले रंग की तिरपाल बिछाकर एल.ई.डी.लाईट की रोशनी में एवं मोबाईल की टार्च की रोशनी से पर्याप्त रोशनी कर ताश पत्तो से रुपयों की हारजीत का जोर जोर से चिल्लाकर दांव लगा रहे थे,मुखबिर सूचना की तस्दीक होने पर कार्यवाही हेतु दोनों टीमों द्वारा एक साथ दबिश दी गई। जो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर जुआँ खेल रहे व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

ताश के 52 पत्ते,पंजे,छक्के,सत्ते…

पकड़े गए आरोपियों द्वारा अपना नाम बाबू पिता कमलसिंह विश्वकर्मा आयु 21 वर्ष नि. नेहरू कालोनी सीहोर, आयुष पिता स्व. राजीव सक्सेना आयु 21 साल नि. नेहरू कालोनी सीहोर, शुभम पिता सूरज सिंह जोगी आयु 28 साल नि. सुदामा नगर गंज सीहोर, परवेश पिता अब्दुल अजीज पठान आयु 36 साल नि. कस्बा सीहोर, गबू उर्फ अनिल पिता मोहनलाल सोनी आयु 52 साल नि. पालीवाल ग्राउंड आष्टा, शैलेन्द्र पिता रमेश राय आयु 33 साल नि. कलार मोहल्ला सीहोर, मोहन सिंह पिता मकसूद अली आयु 32 साल नि. गोहापुरा कस्बा सीहोर, सुरेन्द्र पिता गणपतसिंह कुशवाह आयु 35 साल नि. बसोड मोहल्ला गंज सीहोर,

आशिफ अहमद पिता नफीस अहमद आयु 33 साल नि. जमशेद नगर सीहोर,मुबारिक पिता अलादीन खाँ आयु 35 साल नि. गणेश मंदिर रोड सीहोर,पवन पिता यशवंत सिंह मुकाती नि. मुकातीपुरा इछावर, अमजद पिता शेर आलम खाँ आयु 40 साल नि. काजीपुरा कस्बा सीहोर, शाहजीव पिता मेहफूज अली आयु 23 साल नि. कस्बा सीहोर, अकील पिता हकीम खाँ आयु 28 साल नि. जामनपुरा कस्बा सीहोर, वसीम पिता अब्दुल अजीज आयु 34 साल नि.. जमशेदनगर दुल्हा बादशाह कालोनी कस्बा सीहोर

जप्त 1 लाख 46 हजार 500 रुपये जप्त

, मोहम्मद इकबाल उर्फ बब्लू बेहरा पिता नन्हें खीं आयु 50 साल नि. पीर मस्जिद के पास कस्बा सीहोर एवं रमेश पिता देवबगस मेवाडा आयु 60 साल नि. दुर्गा कालोनी गंज आष्टा का होना बताया । मौके से 17 आरोपियों से फड़ एवं उनके कब्जे से नगद राशि कुल 1,46,500/- रुपये, 17 मोबाईल एवं 17 मो.सा. तथा जुआँ खेलने में सहयोग के लिये साथ लाई अन्य सामग्री जप्त कर थाना कोतवाली सीहोर में जुआ एक्ट के तहत मामला कायम किया गया ।

जुएं की फड़ से जप्त जुआरियों की मोटरसाइकिल

इस बड़ी सफलता में एसडीओपी आष्टा मोहन सरवन , थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेंद्र सिंह राठौर एवं उनि विक्रम आदर्श, उनि प्रवीण जाधव, उनि. अविनाश भोपले, उनि. दिनेश यादव, उनि. सी. एल. रैकवार, उनि रामबाबू राठौर, आर. 444 अरुण पटेल, आर. 816 नीतेश, आर.774 अरूण, आर. 179 रामबाबू, आर. 827 महेश, आर.739 शैलेन्द, आर. 09 हरिओम, आर. 744 संजय, आर. 230 शिवराज, आर. 801 अरुण, आर. 551 जानसिंह, आर. 839 अजय. आर.

तो कोतवाली पुलिस क्या कर रही थी.बड़ा प्रश्न.?

152 दयाराम, आर.893 अरुण, आर. 782 योगेश, आर. 793 हरिश, आर. 796 राकेश, आर. 373 सोमेश, आर. 771 महेश, आर. 800 सियाराम, आर. 44 प्रदीप, आर.698 संजय, आर.506 राहुल, आर.592 हेमराज, आर. 296 भगवान, आर. 421 हरिभजन, आर. गोपाल, सै.07 राजेश, सै. 354 मनीष जो कि थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना सिद्दीकगंज, थाना जावर, चौकी अमलाहा, चौकी मेहतवाडा, चौकी खाचरोद एवं पुलिस लाईन एस.पी. रिजर्व बल की सराहनीय भूमिका रही है। एसपी साहब इस टीम को पुरुष्कृत किया जाना चाहिये.!

आष्टा अनुविभाग के सभी थानों की शानदार संयुक्त कार्यवाही

“जिस थाना क्षेत्र में ये जुंआ चल रहा था एसपी साहब उस थाना क्षेत्र के जिम्मेदारों पर कार्यवाही क्यो नही?”

मुखबिर की सूचना पर जिस स्थान से जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन मार्गदर्शन नेतृत्व में दूसरे थानों की टीमों ने जो ब्यूह रचना रचकर कार्यवाही की निश्चित वह सराहनीय कार्यवाही है । लेकिन जिस थाना क्षेत्र में यह जुए की बड़ी फड़ चल रही थी उस थाना क्षेत्र के जिम्मेदारों पर भी क्या एसपी सीहोर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे.?

You missed

error: Content is protected !!