आष्टा । नगर के सेमनरी रोड स्थित संस्था माॅडर्न पब्लिक हा. से. स्कूल आष्टा द्वारा आज दिनांक 27 मई 2023 दिन शनिवार को विद्यालय में स्कूल के संचालक मंडल व शाला परिवार के मागर्दर्शक शंकर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर, कुंवर लाल परमार, स्कूल समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार के मार्गदर्शन में विद्यालय के सत्र 2022-23 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉप-10 विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
संस्था के कक्षा 12वीं में 33 छात्र/छात्राओं ने लेपटाॅप योजना में अपना स्थान सुरक्षित किया है। वहीं छात्रा पायल परिहार ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा 12वीं में पूरी कक्षा में सवर्श्रेष्ठ अंक अजिर्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा सृष्टि अजनोदिया ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा 10वीं में पूरी कक्षा में सवर्श्रेष्ठ अंक अजिर्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के कक्षा दसवीं एवं 12वीं टॉप 10 विद्यार्थी:- कक्षा दसवीं से सृष्टि अजनोदिया-93.6%, निलाक्षि सारसिया-92.6%, हषिर्ता वर्मा-92%, अशवीन चन्द्रवंषी-91.4%, संध्या परमार-88.4%, वंशिका सोनी-87.4%, स्वाती यादव-85.4%, शिवानी चन्द्रवंशी-84.6%, लक्ष्मी परमार-84.6%, महक कुशवाह-84.4% एवं कक्षा 12वीं से पायल परिहार-92.2%, आदित्य जैन-91%, रूची परमार-87%, रोशन जैन-85.6%, अषिता जैन-85.2%, उन्नति सारसिया-83%, अभय परमार-82%, रितेश परमार-81.8%, आशिष मालवीय-81.8%, निकिता परमार-81.4% रहे। आज मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित सत्र 2022-23 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉप-10 विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शाला परिवार के मागर्दर्शक शंकर लाल परमार, प्राचार्य अमित यादव एवं विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉप-10 में से उपस्थित हुए विद्यार्थियों का पुष्प माला पहनाकर, तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.एल. परमार ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थियों ने अच्छा परिणाम हासिल किया है एवं में आपसे यही कहना चाहूंगा कि आगे आप सभी इसी तरह कोशिश करते रहे निश्चित ही आप एक दिन शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे मुकाम को प्राप्त करेंगे। इसी के साथ एक बार आप सभी को पुनः विद्यालय परिवार एवं मेरी ओर से हार्दिक बधाई। इस अवसर पर प्राचार्य अमित यादव, उप प्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, महेश मालवीय, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, कविता ठाकुर, करिश्मा चैपड़ा, अंजलि चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, हेमलता पाटीदार, रचना ठाकुर, स्मीता ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।